Gujarat Giants Squad : WPL नीलामी में गुजरात ने उड़ाए जमकर पैसे, काश्वी पर दो करोड़ बरसाने सहित 9 खिलाड़ियों को खरीदा, अब जानें उनकी पूरी टीम

Gujarat Giants Squad : WPL नीलामी में गुजरात ने उड़ाए जमकर पैसे, काश्वी पर दो करोड़ बरसाने सहित 9 खिलाड़ियों को खरीदा, अब जानें उनकी पूरी टीम
गुजरात जायंट्स की टीम (फोटो क्रेडिट -ट्विटर गुजरात जायंट्स)

Highlights:

वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में गुजरात ने खरीदे 10 खिलाड़ी

गुजरात ने काश्वी गौतम पर लुटाए दो करोड़ रुपये

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) के आगामी 2024 सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Squad) की फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसे उड़ाए. गुजरात के पास नीलामी से पहले पर्स में 5.95 करोड़ रुपये शामिल थे. जिसमें 10 खिलाड़ियों को गुजरात ने 4.50 करोड़ में खरीदा और उसके पर्स में अभी भी 1.45 करोड़ रुपये बचे रह गए. लेकिन 18 महिला खिलाड़ियों का स्लॉट पूरा हो गया. जिससे गुजरात की टीम चाहकर भी आगे प्लेयर्स को खरीद नहीं सकी.

 

गुजरात का मैनेजमेंट जब टेबल पर बैठा, शायद उसी समय ठान लिया था कि भारत की अनकैप्ड महिला खिलाड़ी काश्वी गौतम को वह टीम में शामिल करके ही मानेंगे. यही कारण रहा कि 10 लाख के बेस प्राइस वाली इस गेंदबाज पर गुजरात ने अपनी तिजोरी खोली और उन्हें दो करोड़ की मोटी रकम देकर WPL के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर बना डाला. काश्वी के अलावा गुजरात ने ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड को भी एक करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया.

 

गुजरात द्वारा नीलामी में खरीदी गईं महिला खिलाड़ी :- फीबी लिचफील्ड (एक करोड़), मेघना सिंह (30 लाख), तृषा पूजा (10 लाख), काश्वी गौतम (2 करोड़), प्रिया गौतम (20 लाख), लौरेन शियाटल (30 लाख), कैथरीन ब्रायस (10 लाख), मन्नत कश्यप (10 लाख) तरन्नुम पठान (10 लाख) और वेदा कृष्णमूर्ति (30 लाख).

 

गुजरात की रिटेन महिला खिलाड़ी :- एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर.

 

गुजरात की पूरी टीम :- एशले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फीबी लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजा, काश्वी गौतम, प्रिया गौतम, लौरेन शियाटल, कैथरीन ब्रायस, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान और वेदा कृष्णमूर्ति.

 

ये भी पढ़ें :- 

WPL Auction 2024 : मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों को किया शामिल, अब जानें उनका पूरा स्क्वॉड

किस्मत से मिली प्लेइंग XI में जगह, भारत को U-23 एशिया कप जिताया, 10 लाख के बेस प्राइस से मिले 1.3 करोड़, जानें कौन है वृंदा दिनेश?

पाकिस्तान पर आया बड़ा संकट! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है ये धुरंधर