महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024 Auction) ऑक्शन में वनडे मैच में सभी 10 विकेट लेने वाली भारतीय गेंदबाज ने कमाल कर दिया. 20 साल की काशवी गौतम (Kashvee Gautam) पर ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई. पिछले कुछ दिनों में उन्हें दूसरी खुशखबरी मिली. बीते दिनों उन्हें वीमेंस अंडर 23 ट्रॉफी के लिए चंडीगढ़ टीम की कप्तानी मिली थी और अब ऑक्शन में वो अभी तक सबसे महंगी बिकने वाली अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गई.
तेज गेंदबाज ऑलराउंडर काशवी का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. उन्हें अपनी बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत मिली. उन्हें गुजरात जायंट्स ने खरीदा. काशवी एक बार फिर चर्चा में हैं. 2020 में भी वो उस समय भारतीय क्रिकेट में छा गई थीं, जब उन्होंने एक वनडे मैच में सभी 10 विकेट ले लिए थे. वो सीमित ओवर क्रिकेट में सभी 10 विकेट लेने वाले पहली भारतीय गेंदबाज बनी थीं.
सभी 10 विकेट लेकर मचाया था धमाल
चंडीगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के बीच 2020 में वीमेंस अंडर 19 वनडे ट्रॉफी का मैच खेला गया था. काशवी को भी नहीं पता था कि वो उस मैच में इतिहास रच देंगह. उन्होंने उस मुकाबले में ऐसी गेंदबाजी की, जिसे हर कोई देखता ही रह गया. काशवी ने 9 ओवर में अंदर ही अरुणाचल प्रदेश को ऑलआउट कर दिया था. उन्होंने 29 गेंद फेंकी थी, जिसमें से 6 डॉट बॉल फेंकी और बाकी की 23 गेंदों में 10 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी. वीमेंस सीनियर ट्रॉफी 2023 में उनके नाम सात मैचों में 4.14 की इकोनॉमी से 12 विकेट है. वो एसीसी इमर्जिंग टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा थीं.