RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम

RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम
आरसीबी की टीम (फोटो क्रेडिट - ट्विटर WPL)

Highlights:

वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी में RCB ने भी लगाई जमकर बोली

सात महिला खिलाड़ियों को किया टीम में शामिल

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) के 2024 सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने अपनी महिला टीम के लिए भी जमकर पैसे लगाए. आरसीबी की टीम में सात खिलाड़ियों की जगह खाली थी और उसने नीलामी में सात खिलाड़ी खरीदकर 18 सदस्यीय टीम को पूरा कर डाला है. हालांकि इसके बावजूद आरसीबी के पर्स में 1.05 करोड़ रुपये बच गए हैं.

 

आरसीबी ने भारत की महिला गेंदबाज एकता बिष्ट पर भरोस जताया और उन्हें सबसे अधिक 60 लाख की रकम देकर टीम में शामिल किया. जबकि इसके अलावा उसने जॉर्जिया वेयरहम को भी 40 लाख रुपये दिए. हालांकि आरसीबी ने किसी भी महिला खिलाड़ी पर करोड़ों रुपये नहीं लगाए.  

 

RCB द्वारा नीलामी में खरीदी गईं महिला खिलाड़ी :- जॉर्जिया वेयरहम (40 लाख), केट क्रॉस (30 लाख), एकता बिष्ट (60 लाख), शुभा सतीश (10 लाख), एस. मेघना (30 लाख), सिमरन राठौड़ (30 लाख), सोफी मोलिनेक्स (30 लाख).

 

RCB की रिटेन महिला खिलाड़ी :- आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन.

 

RCB की पूरी टीम :- आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीथर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, स्मृति मांधना, सोफी डिवाइन,  जॉर्जिया वेयरहम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस. मेघना, सिमरन राठौड़, सोफी मोलिनेक्स.

 

ये भी पढ़ें :- 

Gujarat Giants Squad : WPL नीलामी में गुजरात ने उड़ाए जमकर पैसे, काश्वी पर दो करोड़ बरसाने सहित 9 खिलाड़ियों को खरीदा, अब जानें उनकी पूरी टीम

WPL Auction 2024 : मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों को किया शामिल, अब जानें उनका पूरा स्क्वॉड

किस्मत से मिली प्लेइंग XI में जगह, भारत को U-23 एशिया कप जिताया, 10 लाख के बेस प्राइस से मिले 1.3 करोड़, जानें कौन है वृंदा दिनेश?