UP Warriorz Squad : 10 लाख बेस प्राइस वाली वृंदा दिनेश पर यूपी ने बरसाए करोड़ों, 5 खिलाड़ियों को किया शामिल, जानें उनकी पूरी टीम

UP Warriorz Squad : 10 लाख बेस प्राइस वाली वृंदा दिनेश पर यूपी ने बरसाए करोड़ों, 5 खिलाड़ियों को किया शामिल, जानें उनकी पूरी टीम
यूपी वॉरियर्ज की टीम (फोटो क्रेडिट - ट्विटर WPL)

Highlights:

यूपी वॉरियर्ज की टीम ने 5 खिलाड़ियों को किया शामिल

वृंदा दिनेश पर यूपी ने बरसाए 1.3 करोड़

वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) के अगले 2024 सीजन के लिए होने वाली नीलामी में यूपी वॉरियर्ज की टीम ने भी जमकर पैसा बरसाया. यूपी की टीम ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाली वृंदा दिनेश पर जमकर पैसा लुटाया और 10 लाख की बेस प्राइस वाली वृंदा दिनेश को 1.3 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. वृंदा के अलावा 30 लाख देकर यूपी ने डानी व्याट को भी शामिल किया. चार करोड़ की मोटी रकम लेकर बैठी यूपी के पर्स में नीलामी के अंत में पांचों फ्रेंचाइजी में सबसे अधिक 1.90 करोड़ बचे रह गए. 

 

वृंदा दिनेश के लिए मची होड़


यूपी वॉरियर्ज का प्लान भी नीलामी में साफ नजर आया और वह वृंदा दिनेश को शामिल करने के लिए मैदान में आए थे. यूपी वॉरियर्ज ने वृंदा का नाम आते ही बोली लगाना शुरू किया और इस रेस में गुजरात व आरसीबी को पछाड़ते हुए वृंदा को 1.3 करोड़ की रेम से टीम में शामिल कर डाला.

 

यूपी वॉरियर्ज द्वारा नीलामी में खरीदी गईं महिला खिलाड़ी :- डानी व्याट (30 लाख), वृंदा दिनेश (1.3 करोड़), पूनम खेमार (10 लाख), साइमा थाकोर (10 लाख), गौहर सुल्ताना (30 लाख).

 

यूपी वॉरियर्ज की रिटेन खिलाड़ी :-  एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ.

 

यूपी वॉरियर्ज की पूरी टीम :-  एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डानी व्याट, वृंदा दिनेश, पूनम खेमार, साइमा थाकोर, गौहर सुल्ताना. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB Full Squad : WPL के ऑक्शन में RCB ने 7 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, जानें उनकी 18 सदस्यीय टीम

Gujarat Giants Squad : WPL नीलामी में गुजरात ने उड़ाए जमकर पैसे, काश्वी पर दो करोड़ बरसाने सहित 9 खिलाड़ियों को खरीदा, अब जानें उनकी पूरी टीम

WPL Auction 2024 : मुंबई इंडियंस ने नीलामी में इन पांच खिलाड़ियों को किया शामिल, अब जानें उनका पूरा स्क्वॉड