वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) के आगामी 2024 सीजन के लिए होने वाली नीलामी में एक नाम ने सभी को तब चौंकाया. जब 10 लाख के बेस प्राइस वाली वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) पर यूपी वॉरियर्ज ने करोड़ों बरसा डाले. वृंदा को शामिल करने के लिए नीलामी में एक ही नहीं बल्कि तीन टीमों के बीच जमकर होड़ लगी. जिसमें अंत में यूपी ने बाजी मारी और वृंदा को 1.30 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर डाला. इसके बाद से ही सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है वृंदा दिनेश और क्यों उनपर बरसा पैसा?
वृंदा दिनेश का धमाल
दरअसल, 22 साल की वृंदा दिनेश के बारे में बात करें तो वह कर्नाटक से आती हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बरसाने के साथ भारत को चैंपियन भी बनाया है. वृंदा को इसी साल 2023 के जून माह में होने वाले एसीसी महिला इमर्जिंग एशिया कप की टीम में तब शामिल किया गया था. जब तेज गेंदबाज एस यशश्री चोटिल होकर बाहर हो गईं थी. उनकी जगह वृंदा को अंडर-23 महिला टीम इंडिया में जगह मिली थी.
वृंदा को शामिल करने के लिए भिड़ी तीन फ्रेंचाइजी
वृंदा का नाम जैसे नीलामी के दौरान सामने आया तो उनका बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये था. तभी यूपी, आरसीबी और गुजरात की टीम ने बिड लगाई और वृंदा की रकम बढती चली गई. तभी अंत में यूपी ने रकम बढ़ाते हुए वृंदा को 1.3 करोड़ की रकम देकर शामिल कर लिया. जिससे वह वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में करोड़ पति बनने वाली पहली भारतीय महिला अनकैप्ड खिलाड़ी भी बनीं.
ये भी पढ़ें :-