वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) के आगामी 2024 सीजन के लिए होने वाली नीलामी में विदेशी महिला खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसे. नीलामी के पहले दौर में जहां कई भारतीय महिला खिलाड़ी अन्सोल्ड रहीं. वहीं सिर्फ पांच महिला खिलाड़ियों पर ही फ्रेंचाइजी ने दांव खेला, जिसमें सिर्फ एक ही भारतीय महिला खिलाड़ी को खरीदा गया. जबकि चार विदेशी महिला खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने तिजोरियां खोल डाली. जिसमें सबसे अधिक दो करोड़ की रकम ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड को मिली.
एनाबेल सदरलैंड सबसे आगे
वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) की नीलामी के पहले राउंड में सबसे अधिक दो करोड़ की रकम ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को मिली. जिनको टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जमकर बिड लगी. जिससे 40 लाख के बेस प्राइस वाली सदरलैंड को दो करोड़ की रकम के साथ दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया.
फीबी लिचफील्ड
30 लाख के बेस प्राइस वाली लेफ्ट हैंड बैटर फीबी लिचफील्ड को शामिल करने के लिए गुजरात और यूपी के बीच जमकर बिड लगी, जिसमें गुजरात जायंट्स ने अंत में बाजी मारी और फीबी को एक करोड़ की रकम के साथ अपनी टीम में शामिल कर डाला.
डानी व्याट
इंग्लैंड की स्टार बल्लेबाज डानी व्याट पर यूपी वॉरियर्ज के अलावा किसी ने दांव नहीं लगाया और वह 30 लाख की रकम के साथ यूपी टीम में शामिल हो गईं.
जॉर्जिया वेयरहैम
ऑस्ट्रेलिया से आने वाली लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम को उनके 40 लाख के बेस प्राइस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शामिल कर लिया.
मेघना सिंह
भारत की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज मेघना सिंह वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) की नीलामी केपहले राउंड में बिकने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं और उन्हें 30 लाख के बेस प्राइस पर गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया.
ये भी पढ़ें :-