वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) के आगामी 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अब पूरी हो चुकी है. मुंबई ने वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction 2024) के ऑक्शन के दौरान कुल पांच महिला खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. जिसके उनके स्क्वॉड में अब कुल 18 महिला खिलाड़ी शामिल हो गई है. मुंबई ने नीलामी के दौरान सबसे अधिक 1.2 करोड़ रुपये में साउथ अफ्रीका की लेग स्पिनर शबनिम इस्माइल को टीम से जोड़ा.
वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में मुंबई ने शबनिम इस्माइल के अलावा सबसे अधिक 15 लाख रुपये की रकम में एस. सजाना को टीम से जोड़ा. जबकि इसके अलावा अमनदीप कौर, कीर्थ्ना बालाकृष्णन और फातिमा जाफर को भी उनके बेस प्राइस से टीम में शामिल किया.
मुंबई द्वारा नीलामी में खरीदी गईं महिला खिलाड़ी :- शबनिम इस्माइल (1.2 करोड़), एस. साजना (15 लाख), अमनदीप कौर (10 लाख), कीर्थ्ना बालाकृष्णन (10 लाख), फातिमा जाफर (10 लाख).
मुंबई की पूरी टीम :- अमनजोत कौर, एमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हीली मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नताली स्कीवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यस्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल, एस. साजना, अमनदीप कौर, कीर्थ्ना बालाकृष्णन और फातिमा जाफर.
ये भी पढ़ें :-