INDW vs SAW Final: 81 मैचों के बाद अफ्रीकी बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक, हरमन एंड कंपनी ने 5 विकेट से गंवाया त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल

INDW vs SAW Final: 81 मैचों के बाद अफ्रीकी बल्लेबाज ने जड़ा अर्धशतक, हरमन एंड कंपनी ने 5 विकेट से गंवाया त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही ट्राई सीरीज का फाइनल खत्म हो चुका है और भारतीय महिला टीम ने ये फाइनल 5 विकेट से गंवा दिया है. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने त्रिकोणीय सीरीज पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया ने बेहद खराब बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में सिर्फ 109 रन ही बना पाई. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम की तरफ से 81 मैचों के बाद अर्धशतक जड़ने वाली क्लोए ट्रायन ने 32 गेंद पर नाबाद 57 रन की पारी खेल टीम को 12 गेंद रहते ही 5 विकेट से जीत दिला दी.

 

ट्रायन का हमला
क्लोए ट्रायन को भारतीय महिला टीम की तरफ से कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर पाई और इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के जड़ टीम को जीत दिला दी. हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने यहां टीम को अच्छी शुरुआत दी थी और 15 के कुल स्कोर पर ही अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था. लेकिन ट्रायन और नादिन डि क्लार्क के बीच छठे विकेट के लिए हुई 47 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी.

 

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो स्नेह राणा ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक एक विकेट लिए.

 

टीम इंडिया की धीमी बल्लेबाजी
भारतीय महिला टीम को धीमी पिच पर बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल हुई जिससे वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट गंवाकर महज 109 रन ही बना सकी. हरलीन देओल काफी धीमा खेलीं जिन्होंने 56 गेंद में 46 रन बनाये. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. उसने सबसे पहले स्टाइलिश बल्लेबाज स्मृति मांधना का विकेट गंवाया जो खाता भी नहीं खोल सकीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर (21 रन) कुछ देर बल्लेबाजी करने के बाद लय में आती दिख रही थीं लेकिन वह भी ‘डग-आउट’ में पहुंच गयीं. हरलीन ने काफी ‘डॉट’ गेंद खेलीं जिससे दीप्ति शर्मा (14 गेंद में नाबाद 16 रन) दबाव बढ़ गया था और वह भी ज्यादा शॉट नहीं लगा सकीं. इससे कहीं ज्यादा भारत ने तेज गेंदबाजों पर हावी होने के लिये कोई कोशिश नहीं दिखायी और हरलीन बस क्रीज पर डटे रहने के लिये खेलती रहीं और उन्होंने अंतिम ओवर में अपना विकेट गंवाया. दक्षिण अफ्रीका के लिये बायें हाथ की स्पिनर नानकुलुलेको मलाबा ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट चटकाये और पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया. मांधना सात गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सकीं और मलाबा की गेंद पर बोल्ड हुईं.

 

सलामी बल्लेबाज जेमाइमा रोड्रिगेज (18 गेंद में 11 रन) और हरलीन को मलाबा और अनुभवी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल (तीन ओवर में नौ रन देकर कोई विकेट नहीं) को खेलने में काफी दिक्कत हुई. दक्षिण अफ्रीका की इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 25 डॉट गेंद डाली जिससे भारत पावरप्ले के छह ओवरों में केवल 19 रन ही जोड़ सका. मलाबा के अलावा अयाबोंगा खाका और सुने लुस ने एक एक विकेट लिया. भारतीय टीम ने कुल 57 ‘डॉट’ खेलीं जो 9.3 ओवर हैं जिसमें से ज्यादातर हरलीन ने खेलीं. टीम ने पारी के दौरान सिर्फ नौ चौके लगाये.

यह भी पढ़ें:

3 सालों से IPL में जिसकी हो रही है बेकद्री, उसी ने 6 छक्के जड़कर मचाई तबाही, दिल्ली की कैपिटल्स को चटाई धूल

IPL के 6.75 करोड़ वाले बल्लेबाज ने काटा बवाल, 63 रनों की तूफानी पारी से मुंबई की टीम को खदेड़ा

भारत के नाम है टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर, जानिए हरमनप्रीत ने कितनी गेंदों पर जड़ा था शतक