वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक टीम का हिस्सा नहीं थे. फाइनल मुकाबला इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच हुआ था. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें बड़ा झटका दे दिया. पीसीबी ने उन्हें नेशनल सेलेक्टर के पद से हटा दिया. इसके बाद भी पूर्व क्रिकेटर के साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ क्योंकि उनकी टीम फाइनल मुकाबला गंवा बैठी. इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच एड्जबैस्टन में ये मुकाबला खेला गया.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन की गाज अब्दुल रज्जाक पर गिरी और पीसीबी ने एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया. इसी दौरान रज्जाक को पाकिस्तानी टीवी चैनल पर पैनलिस्ट के तौर पर बुलाया गया था. ऐसे में पूर्व पेसर सिकंदर बख्त ने पूछा कि क्या पीसीबी ने ये कहा है कि अगर आप इंडिया चैंपियंस को हरा दें तो आपको प्राइज मनी दी जाएगी. इसपर रज्जाक ने ऐसा जवाब दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है.
टर्मिनेशन का लेटर आया है
रज्जाक ने ऐसा रिप्लाई दिया कि सभी चौंक गए. बख्त ने रज्जाक से पूछा कि क्या इंडिया चैंपियंस को हराने के बाद आपको पीसीबी प्राइज मनी, सपोर्ट या फिर 10,000 डॉलर्स देगी. इसपर रज्जाक ने कहा कि मुझे तो टर्मिनेशन का लेटर आया है. रज्जाक का ये जवाब सुनते ही सभी चौंक गए और हंसने लगे.
बता दें कि रज्जाक ने इस दौरान ये भी कहा कि उन्हें अगर पद से इसलिए हटाया गया है क्योंकि वो सेलेक्शन में करीबी खिलाड़ियों को चुनते हैं तो ये गलत है क्योंकि जो भी खिलाड़ी चुना जाता है वो सभी 7 सदस्य मिलकर चुनते हैं. पूरी सेलेक्शन कमिटी ये फैसला करती है. बता दें कि रज्जाक और रियाज तो बाहर हो गए जबकि मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक को रिटेन किया गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट में फिलहाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. हाल ही में चीफ मोहसिन नकवी ने कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स के साथ मीटिंग की थी जिससे पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार किया जा सके. ऐसे में अब ये देखना होगा कि इस मीटिंग का टीम को कितना फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें :-
जेम्स एंडरसन ने 21 साल के करियर में क्यों IPL के एक भी सीजन में नहीं लिया हिस्सा, बताई थी ये वजह