6,6,6,...CSK के पूर्व खिलाड़ी का धमाका, 23 गेंद पर ठोके 53 रन, 10 ओवर के मैच में टीम को दिलाई दमदार जीत

6,6,6,...CSK के पूर्व खिलाड़ी का धमाका, 23 गेंद पर ठोके 53 रन, 10 ओवर के मैच में टीम को दिलाई दमदार जीत

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल खेल चुके टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने ज़िम्बाब्वे में बल्ले से कहर बरपा डाला. उथप्पा ने ज़िम्बाब्वे में खेली जाने वाली जिम एफ्रो टी10 लीग में 23 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के से 53 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे उनकी टीम हरारे हरिकेंस ने 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. इसके जवाब में डरबन कलंदर्स की टीम दो विकेट पर 110 रन ही बना सकी और उसे 24 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

उथप्पा का गरजा बल्ला 


ज़िम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हरारे करिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिससे रॉबिन उथप्पा और रेजिस चकाब्वा ने हरारे को ओपनिंग में दमदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों के बीच 6.2 ओवर में ही 92 रनों की साझेदारी हो गई थी. तभी 23 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाकर रेजिस चकाब्वा 43 रन पर आउट हो गए. जबकि उथप्पा ने बल्ले से बवाल जारी रखा और 10 ओवर के मैच में 23 गेंदों पर 5 चौके और चार छक्के से 53 रनों की पारी खेली. जिससे उनकी टीम हरारे ने 10 ओवर में दो विकेट पर 134 रन बनाए.

 

फ्लेचर की फिफ्टी गई बेकार 


135 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन की टीम के भी सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 50 रनों की पारी खेली. जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले हज़रतुल्लाह ज़ज़ई ने 28 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के से 49 रनों की पारी खेली. मगर ये दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके और डरबन की टीम 10 ओवरों में दो विकेट पर 110 रन ही बना सकी जिससे उसे 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : त्रिनिदाद में टीम इंडिया को फ्लाइट में किस समस्या से पड़ा जूझना, BCCI से रोहित एंड कंपनी ने दर्ज की शिकयत

MLC : SRH के बल्लेबाज ने 7 छ्क्के से खेली 110 रनों की शतकीय पारी, मुंबई इंडियंस की टीम को अमेरिका में चटाई धूल