T10 : 12 गेंद में पाकिस्तान के 'प्रोफेसर' ने 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, संन्यास के बाद 10 ओवर के मैच में बना डाला 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

 T10 : 12 गेंद में पाकिस्तान के 'प्रोफेसर' ने 6 विकेट लेकर बरपाया कहर, संन्यास के बाद 10 ओवर के मैच में बना डाला 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

पाकिस्तान के लिए पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 42 साल के प्रोफेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज ने अब धमाल मचा डाला है. हफीज इन दिनों ज़िम्बाबवे में जिम-एफ्रो टी10 लीग का हिस्सा हैं. जहां पर पहले मैच में ही बैटिंग ऑलराउंडर के नाम से मशहूर हफीज ने गेंदबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. हफीज ने 10-10 ओवर के मैच में दो ओवर गेंदबाजी करते हुए 4 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर डाले. ये टी10 के इतिहास में अभी तक का सबसे बेस्ट गेंदबाजी स्पेल बन गया है. जिससे उनकी टीम जोबर्ग बफैलोज ने बुलावायो ब्रेव्स को 10 रनों से हराया.

 

मुशफिकुर रहीम ने ठोके 46 रन 


जोबर्ग बफैलोज की पारी पहले खेलते हुए 6.3 ओवर तक लड़खड़ा गई थी और उनके 6 विकेट 64 रन के स्कोर पर गिर चुके थे. इसके बाद नंबर 6 पर खेलने वाले मुशफिकुर रहीम ने 23 गेंदों में 8 चौके से 46 रन बनाए. जिससे जोबर्ग की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए. बुलावायो की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट तास्कीन अहमद ने चटकाए.  

 

हफीज ने 6 विकेट से किया करिश्मा 


103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुलावायो की टीम हफीज की गेंदबाजी से पार नहीं पा सकी. बल्लेबाजी में सिर्फ एक रन बनाने वाले हफीज ने गेंद से करिश्मा कर डाला. हफीज ने दो ओवर के स्पेल में एक मेडन डालते हुए चार रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर डाले. जिससे टी10 क्रिकेट मैच के इतिहास में अभी तक का सबसे बेस्ट स्पेल डालने वाले गेंदबाज हफीज बन गए हैं. अभी तक कोई भी इस फॉर्मेट में ऐसी कातिलाना गेंदबाजी नहीं कर सका है. हफीज की गेंदबाजी से बुलावायों की टीम 10 ओवर तक  9 विकेट पर 95 रन बना सकी. इसके साथ ही जोबर्ग ने पहले मैच में पहली जीत दर्ज कर डाली.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI, Ravindra Jadeja : 'DRS' के झोल में फंसे रवींद्र जडेजा, ब्रॉडकास्टिंग टीम की बड़ी गलती से हो गए OUT, जानें पूरा मामला

IND vs WI, Virat Kohli : शतक के बाद विराट कोहली को वेस्टइंडीज खिलाड़ी की मां ने लगाया गले, आंखों से आ गए आंसू, देखें Video