अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने मैदान पर उड़ाया तूफान, एक ओवर में ठोक डाले 33 रन, टीम को दिलाई 10 रन से धमाकेदार जीत
नजीबुल्लाह जादरान ने डरबन वोल्व्स के लिए कमाल की परी खेली. इस बल्लेबाज ने डोनाल्ड तिरिपानो के एक ओवर में कुल 33 रन ठोके. एक ओवर में इस बल्लेबाज ने 4 छक्के और 1 चौका लगाया.