AUS vs ZIM : कैमरन ग्रीन के 'पंजे' में फंसा जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से दर्ज की जीत

AUS vs ZIM : कैमरन ग्रीन के 'पंजे' में फंसा जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट से दर्ज की जीत

टाउंसविल (ऑस्ट्रेलिया)। कैमरन ग्रीन (Cameron Green) के पांच विकेट के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की उम्दा पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. जिंबाब्वे की टीम 2004 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है.

ग्रीन ने पहली बार किया ये कारनामा 
ग्रीन ने करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाते हुए 33 रन देकर पांच विकेट हासिल किए जिससे जिंबाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 200 रन पर सिमट गई. टीम ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 15 रन जोड़कर गंवाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने भी 57 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जिंबाब्वे की ओर से वेस्ली माधेवेरे ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 72 रन की पारी खेली जबकि सलामी बल्लेबाज तादिवनाशे मारूमानी ने 45 रन बनाए. कप्तान रेगिस चकाबवा ने भी 31 रन का योगदान दिया.

वॉर्नर ने ठोकी फिफ्टी 
ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में वॉर्नर की 66 गेंद में सात चौकों और एक छक्के से 55 रन की पारी की बदौलत 34वें ओवर में ही पांच विकेट पर 201 रन बनाकर जीत हासिल की. स्मिथ ने 80 गेंद में नाबाद 48 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ नौ गेंद में तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 32 रन की तेजतर्रार पारी खेली. मैक्सवेल ने रिचर्ड एनगारवा पर लगातार दो छक्कों के साथ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. मैच के दौरान स्थानीय दिग्गज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स को श्रृद्धांजलि दी गई जिनकी मई में टाउंसविल के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.