क्रिकेट के खेल में अक्सर अजीब नजारा देखने को मिलता है. कई बार फील्डर कुछ गलती करता है तो कई बार गेंदबाज और बल्लेबाज ऐसा कर जाते हैं कि फैंस यकीन नहीं कर पाते. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है और 4-0 की लीड ले चुके हैं. चौथे मैच में बांग्लादेश की टीम ने 5 रन से जीत हासिल कर ली. इस बीच जिम्बाब्वे के फील्डर्स ने वो गलती की जो मैदान पर बेहद कम बार देखने को मिलता है.
तीन थ्रो और रन आउट नहीं हुआ बल्लेबाज
बांग्लादेश की टीम 9 विकेट गंवाकर 139 रन बना चुकी थी. फाइनल ओवर चल रहा था और तनवीर इस्लाम ने तेजी से एक रन लेने की कोशिश की. इसपर जिम्बाब्वे के पेसर ब्लेसिंग मुजारबानी ने तेजी से थ्रो फेंका. गेंदबाज ने गेंद को उठाया और सीधे स्ट्राइकर एंड की तरफ गेंद फेंक दी. विकेटकीपर भी इस गेंद को नहीं रोक पाया. हालांकि गेंद विकेट को छू नहीं पाई और बांग्लादेशी बैटर्स ने आसानी से रन ले लिया.
बैटर्स ने इसके बाद जैसे ही देखा कि फील्डर गेंद को फेंकने में देरी कर रहा है तो इसपर फिर दूसरा रन भागने की कोशिश की. फील्डर ने विकेट की तरफ थ्रो फेंका. दूसरा फील्डर विकेट के बेहद करीब था और तेजी से गेंद उठा निशाना मारने ही वाला था की गेंद निशाने से चूक गई और बांग्लादेशी बैटर को एक और जीवनदान मिला. ऐसे में तीन थ्रो के बाद भी तनवीर और मुस्तफिजुर रहमान को बांग्लादेशी बैटर्स आउट नहीं कर पाए.
बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम आसानी से रनआउट कर सकती थी लेकिन जोनाथन कैंपबेल बेल्स उड़ाने में नाकामयाब रहे. जिम्बाब्वे का ऐसा क्रिकेट देख कमेंट्री पैनल में बैठे कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए. बता दें कि बांग्लादेश की टीम 143 रन ही बना पाई क्योंकि रहमान अंत में आउट हो गए. बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 4 विकेट लिए. वहीं मुस्तफिजुर ने तीन विकेट लिए. जिम्बाब्वे की तरफ से कैंपबेल ने 20 से ज्यादा स्कोर बनाए. हालांकि टीम टारगेट से 5 रन से चूक गई. पांचवां और आखिरी मैच मीरपुर में 12 मई को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: