रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने हिटमैन के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रेड बॉल क्रिकेट से एक साल के भीतर रिटायर हो सकते हैं. वहीं उन्होंने इस बात पर भी अपडेट दे दी कि रोहित साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. बता दें कि रोहित 37 साल के हो चुके हैं और उन्होंने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. ऐसे में अब रोहित के पास सिर्फ टेस्ट और वनडे फॉर्मेट बचा है.
क्या रोहित खेलेंगे साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप?
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार मिली थी. ऐसे में अब सवाल ये है कि क्या रोहित साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. अगला वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा. उस वक्त तक रोहित 40 साल के हो जाएंगे. अगर रोहित अफ्रीका की फ्लाइट लेते हैं तो वो वनडे मैच खेलने वाले इतिहास के सबसे ज्यादा उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
दिनेश ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि रोहित मेगा इवेंट खेलेंगे. वो खुद को वनडे क्रिकेट के लिए तैयार करने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ सकते हैं. लाड ने कहा कि मैं ये वादा करता हूं कि रोहित शर्मा 100 प्रतिशत साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. रोहित जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं वो कमाल है.
रोहित ने हाल ही में ये कहा था कि उनके कैबिनेट से सिर्फ एक खिताब मिसिंग है और वो वनडे वर्ल्ड कप है. स्टार भारतीय क्रिकेटर को साल 2011 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था. वहीं वो उस टीम का हिस्सा थे जो साल 2015 और 2019 वर्ल्ड कप हार गई. रोहित के पास वनडे वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. रोहित ने 5 शतक लगाए हैं और ये साल 2019 वर्ल्ड कप में था. वहीं वो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं. रोहित ने 28 मैचों में 60.57 की औसत के साथ कुल 1575 रन बनाए हैं.