'गैरी कर्स्टन खुश नहीं थे, पीसीबी के साथ विवाद था', रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ये शख्स बन सकता है पाकिस्तान का नया व्हाइट बॉल कोच

'गैरी कर्स्टन खुश नहीं थे, पीसीबी के साथ विवाद था', रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ये शख्स बन सकता है पाकिस्तान का नया व्हाइट बॉल कोच
Pakistan's head coach Gary Kirsten during a nets session at Edgbaston, Birmingham.

Highlights:

गैरी कर्स्टन से पीसीबी खुश नहीं था

सूत्रों के अनुसार पीसीबी की शिकायत थी कि वो पाकिस्तान में कैंप नहीं कर रहे थे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए व्हाइट बॉल कोच की तलाश में है क्योंकि गैरी कर्स्टन ने हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को बोर्ड ने पुष्टि कर कहा कि साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर के जाने के बाद टीम ने अब अंतरिम समय के लिए जेसन गिलेस्पी को व्हाइट बॉल फॉर्मेट की जिम्मेदारी दी है. आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए गिलेस्पी टीम को कोचिंग देंगे. पीटीआई के अनुसार गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी सेलेक्टर्स से खुश नहीं हैं. ऐसे में बोर्ड जल्द ही नया फैसला ले सकता है. 

कर्स्टन से खुश नहीं था PCB

सूत्रों से पता चला है कि कर्स्टन इसलिए खुश नहीं थे क्योंकि उनकी पावर कम कर दी गई और यहां जितने भी फैसले लिए गए वो सभी सेलेक्टर्स को दे दिए गए. इसका नतीजा ये है कि पीसीबी को अब नए व्हाइट बॉल कोच की जरूरत है. चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल है और इससे ठीक पहले टीम को किसी ऐसे कोच को पद सौंपना होगा जो टीम को तैयार कर सके.

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वर्तमान में सेलेक्टर आकिब जावेद और पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसके अलावा एक और विकल्प असिस्टेंट कोच अजहर महमूद हैं. 

हालांकि पीसीबी ने ऑफिशियल तौर पर कर्स्टन के इस्तीफे पर कोई बयान नहीं दिया है. वहीं कर्स्टन भी इस मामले में अब तक शांत हैं. सूत्रों से पता चला है कि हमें कर्स्टन से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. लेकिन उन्होंने व्हाइट बॉल टीम के साथ पाकिस्तान में एक भी कैंप नहीं किया. वहीं वो चैंपियंस कप के दौरान भी गायब रहे. 

कर्स्टन को लेकर पीसीबी को एक और शिकायत थी कि उन्हें एक साल के भीतर बोर्ड ने 30 दिन की छुट्टी दी थी. लेकिन कोच का पद हासिल करने के बाद उन्होंने पाकिस्तान में 30 दिन से भी कम बिताए. पीसीबी यहां इसलिए भी खुश नहीं था क्योंकि कर्स्टन लगातार विदेशी कोच को नौकरी पर रख रहे थे और खुद ही सारा फैसला लेना चाहते थे.

ये भी पढ़ें:

दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट के चलते जवाहर लाल स्टेडियम का बुरा हाल, प्रैक्टिस के लिए गए एथलीट्स को मिलीं शराब की बोतलें और ढेर सारा कूड़ा, खुद करनी पड़ी सफाई

IND vs AUS सीरीज से पहले बैटिंग ऑर्डर की आफत में फंसे कंगारू, ओपनर पर भी माथापच्ची, शतकवीरों की हो रही तलाश