प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 49वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 39-32 से हरा दिया. अर्जुन देसवाल (19) के सीजन के चौथे सुपर-10 और डिफेंस में लकी शर्मा (6) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर ने ये जीत हासिल की. इसी के साथ जयपुर ने नौवें से छठे स्थान पर पर छलांग लगा दी है. बुल्स को नौ मैचों में सातवीं हार मिली है. उसके लिए अजिंक्य पवार (9) ने सराहनीय खेल दिखाया. जतिन ने पांच अंक लिए जबकि छह मिनट पहले मैट पर आए जयभगवान ने सुपर रेड के साथ मैच में रोमांच लाने की कोशिश की लेकिन वे जयपुर को आठ मैचों में चौथी जीत से नहीं रोक सके.
Pro Kabaddi League: जयपुर ने बेंगलुरु बुल्स को हराकर दर्ज की चौथी जीत, आशु मलिक के जोरदार खेल ने दिल्ली को पुनेरी पल्टन के खिलाफ कराया ड्रॉ
Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स पर 39-32 से जीत हासिल कर ली. वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली और पुनेरी पल्टन के बीच मुकाबला टाई रहा.

SportsTak
अपडेट:

प्रो कबड्डी लीग के दौरान एक्शन में दबंग दिल्ली और पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी