पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग के 33वें मैच में गुजरात जायंट्स को 49-30 के अंतर से हराकर टॉप पायदान हासिल कर लिया है. पलटन की ये सात मैचों में पांचवीं जीत है जबकि गुजरात को इतने ही मैचों में चौथी हार मिली है. सीजन 6 के बाद से दोनो टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं. इनमें से छह में पलटन की जीत हुई है जबकि पांच गुजरात के नाम गए हैं. एक मैच टाई रहा है. गुमान सिंह (13) को छोड़कर गुजरात का कोई और रेडर चमक नहीं दिखा सका. पलटन की बात करें तो पंकज मोहिते (8), आकाश शिंदे (11) ने रेड में कमाल किया तो डिफेंस में गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन और अमन ने हाई-5 लगाया.
मैच का हिस्सा नहीं थे असलम
असलम इनामदार के बगैर खेल रही पलटन ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए शुरुआती 10 मिनट में 14-5 की लीड बना ली थी. उसने पांच मिनट के भीतर गुजरात को ऑलआउट कर 9-1 की लीड ले ली थी. इसके बाद गुजरात के लिए गुमान ने तीन अंक लिए जबकि एक-एक अंक डिफेंस और बोनस से आया. ब्रेक के बाद चार मिनट के खेल में स्कोर 15-7 से पलटन के पक्ष था लेकिन आकाश ने एक बेहतरीन सुपर रेड क साथ स्कोर 18-7 किया और फिर पलटन ने गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट कर 22-7 की लीड ले ली.
हाफ टाइम तक गुजरात 21 अंक से पीछे थे और उन पर ऑलआउट का भी खतरा था. पलटन ने हाफटाइम के ठीक बाद गुजरात को तीसरी बार ऑलआउट कर 33-9 की लीड ले ली. पलटन ने अब 37-14 की लीड ले ली थी. पलटन ने दूसरी बार सुपर टैकल के दो अंक हासिल किए और 25 अंक की लीड ले ली. गुजरात ने पलटन को तीसरी बार सुपर टैकल सिचुएशन में डाला औऱ पलटन ने एक बार फिर दो अंक लेकर 44-18 की लीड ले ली.गुजरात ने हालांकि खुद को संभाला और पलटन को पहली बार ऑलआउट करते हुए स्कोर 24-44 कर दिया. इसी बीच गुमान और आकाश ने अपना-अपना सुपर-10 पूरा किया. गुजरात ने वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन अंततः उसे सीजन की चौथी हार स्वीकार करनी पड़ी.
बेंगलुरु बुल्स की जीत
बेंगलुरू बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 36-32 से हरा दिया. सात मैचों में बुल्स की यह दूसरी जीत है जबकि थलाइवाज को छह मैचों में दूसरी हार मिली है. बुल्स ने डिफेंस में 16 अंक लिए जबकि रेड में भी उसे इतने ही अंक मिले. उसके लिए सुरेंदर ने हाई-5 लगाया जबकि नितिन ने चार अंक लिए. थलाइवाज नरेंदर (6) सबसे सफल रेडर रहे. डिफेंस में साहिल गुलिया और आमिरहुसैन बस्तानी में चार-चार अंक निकाले.
दोनों टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला
इस अहम मुकाबले में बुल्स ने अच्छी शुरुआत करते हुए शुरुआती चार मिनट में 5-2 की लीड ले ली. 12वें मिनट में विशाल के सेल्फ आउट होने के कारण बुल्स को 8-7 की लीड मिल गई. हालांकि पंकज को डू ओर डाई रेड पर आउट आफ बाउंड होने से स्कोर फिर बराबर हो गया. बुल्स के लिए सौरव नांदल और नितिन ने नरेंदर को सुपर टैकल कर दो अंक हासिल कर स्कोर 10-10 किया लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने फिर लीड दिला दी.
आलइन के बाद बुल्स ने एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिया. पिछले पांच मिनट में दोनों टीमों को 6-6 अंक मिले थे. बुल्स का डिफेंस सचिन और नरेंदर को नहीं चलने दे रहा था. 10 मिनट बचे थे और थलाइवाज को सिर्फ एक अंक की लीड मिली हुई थी लेकिन डिफेंस ने नरेंदर का शिकार कर स्कोर बराबर कर दिया. इसी बीच थलाइवाज ने अजिंक्य को सुपर टैकल कर दो अंक की लीड दिला दी. थलाइवाज के लिए अभी भी सुपर टैकल आन था. इस बीच बुल्स के डिफेंस ने सचिन का शिकार कर थलाइवाज को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 29-27 की लीड ले ली. इसी बीच सुरेंदर ने हाई-5 के साथ बुल्स को 3 अंक की दिला दी.
सचिन ने हालांकि अहम मुकाम पर नितिन को बाहर किया. अक्षित ने हालांकि फासला फिर 3 का कर दिया. बुल्स के डिफेंस ने हालांकि इसके बाद एक आसान अंक दे दिया. फिर थलाइवाज के डिफेंस ने अक्षित को लपक लिया. वह हालांकि बोनस ले चुके थे. फासला 2 का था. फिर सुरेंदर ने इसे तीन का कर दिया. इसके बाद अजिंक्य ने एक अंक लेकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.
ये भी पढ़ें: