पुनेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग के 33वें मैच में गुजरात जायंट्स को 49-30 के अंतर से हराकर टॉप पायदान हासिल कर लिया है. पलटन की ये सात मैचों में पांचवीं जीत है जबकि गुजरात को इतने ही मैचों में चौथी हार मिली है. सीजन 6 के बाद से दोनो टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए हैं. इनमें से छह में पलटन की जीत हुई है जबकि पांच गुजरात के नाम गए हैं. एक मैच टाई रहा है. गुमान सिंह (13) को छोड़कर गुजरात का कोई और रेडर चमक नहीं दिखा सका. पलटन की बात करें तो पंकज मोहिते (8), आकाश शिंदे (11) ने रेड में कमाल किया तो डिफेंस में गौरव खत्री, अबिनेश नादराजन और अमन ने हाई-5 लगाया.
ये भी पढ़ें: