सचिन-रोहित देंगे दुनिया के बेस्‍ट नौ जैवलिन थ्रोअर को टक्‍कर, 'नीरज चोपड़ा क्‍लासिक' टूर्नामेंट के लिए मिला मौका

सचिन-रोहित देंगे दुनिया के बेस्‍ट नौ जैवलिन थ्रोअर को टक्‍कर, 'नीरज चोपड़ा क्‍लासिक' टूर्नामेंट के लिए मिला मौका
नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

24 मई को बेंगलुरु में आयोजित होगा नीरज चोपड़ा क्‍लासिक टूर्नामेंट.

नीरज चोपड़ा समेत चार भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्‍सा.

सात विदेशी खिलाड़ियों की घोषणा पहले हो चुकी है.

नीरज चोपड़ा क्‍लासिक टूर्नामेंट के अगले महीने दुनिया के बेस्‍ट जैवलिन थ्रोअर अपना दम दिखाएंगे. इस टूर्नामेंट में सचिन रोहित भी दुनिया के बेस्‍ट जैवलिन थ्रोअर से टकराएंगे.भारत के उभरते हुए सितार सचिन यादव, रोहित यादव और साहिल सिलवाल को 24 मई को बेंगलुरु में होने वाले ‘एनसी (नीरज चोपड़ा) क्लासिक’ में हिस्‍सा लेने वाले भारतीय खिलाडि़यों की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिससे उन्हें दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा और दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का एक अलग ही अनुभव मिलेगा.

इंग्‍लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने 35 खिलाड़ियों को चुना, रोहित शर्मा पर आई बड़ी अपडेट, कप्‍तानी को लेकर सेलेक्‍टर्स का घूमा सिर

इस जैवलिन थ्रो टूर्नामेंट को वर्ल्‍ड एथलेटिक्स ने ए कैटेगरी का दर्जा दिया है, जिसमें नीरज चोपड़ा सहित चार भारतीय हिस्‍सा लेंगे. नीरज चोपड़ा इस आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं. उन्‍होंने पहले ही सात विदेशी खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, जिसका मतलब है कि इस टूर्नामेंट में 11 प्रतियोगी होंगे.

इस टूर्नामेंट के ‘एक्स’ हैंडल पर इन तीन प्‍लेयर्स के नाम का ऐलान किया गया. सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में इन तीनों खिलाड़ियों की तस्वीर और नाम के साथ कहा गया भारत एनसी क्लासिक 2025 के लिए के लिए आपका घरेलू दल यह रहा. नीरज चोपड़ा क्लासिक के उद्घाटन सत्र के लिए कंफर्म किए गए भारतीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ियों की पूरी लिस्‍ट जारी कर दी गई है.  

सचिन और रोहित का प्रदर्शन

25 साल के सचिन का पर्सनल बेस्‍ट 84.39 मीटर है और उन्होंने हाल में कोच्चि में फेडरेशन कप के साथ-साथ फरवरी में उत्तराखंड नेशनल गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता था. उन्हें साउथ कोरिया में एशियाई चैंपियनशिप (27-31 मई) के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया है.  रोहित का पर्सनल बेस्‍ट 83.40 मीटर है और पिछले साल सर्जरी के बाद से वह अभी तक ठीक से वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने उत्तराखंड नेशनल गेम्‍स में 80.47 मीटर के साथ सिल्‍वर मेडल जीता था, लेकिन फेडरेशन कप में 76.37 मीटर के साथ 7वें स्थान पर रहे थे.