रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही दूसरे टेस्ट में अटैकिंग बल्लेबाजी कर सभी के होश उड़ा दिए थे. इसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने इस टेस्ट पर कब्जा कर लिया. दूसरे टेस्ट के 2.5 दिन बारिश के चलते पूरी तरह धुल गए. लेकिन भारतीय टीम की प्लानिंग ने टीम को दूसरे टेस्ट में जीत दिला दी और इसी के साथ टीम ने सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की गई. वहीं कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने इस तरह के खेल के लिए इंग्लैंड क्रिकेट को क्रेडिट दिया.
गावस्कर ने आगे कहा कि टीम इंडिया की आक्रामक बैटिंग को देख उसकी तुलना बैजबॉल से होने लगी. बैजबॉल का नाम उनके कोच ब्रेंडन मैक्कलम पर पड़ा. मैक्कलम इसी तरह की बल्लेबाजी करते थे. हालांकि गावस्कर ने यहां टॉप ऑर्डर की अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को क्रेडिट दिया.
गावस्कर ने कहा कि, पेपर पर भारतीय बैटिंग को बॉसबॉल कहा जाता है क्योंकि टीम के कप्तान रोहित हैं और वही बॉस हैं. लेकिन कई पूर्व क्रिकेटर्स इसे गैमबॉल कह रहे हैं क्योंकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर है. इंग्लैंड की बैटिंग बेन स्टोक्स की कप्तानी और मैक्कलम की कोचिंग में बदली. वहीं भारत की बात करें तो पिछले कुछ सालों से रोहित इस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं.
गावस्कर ने आगे कहा कि गंभीर ने कुछ महीने पहले ही टीम इंडिया को कोचिंग देनी शुरू की है. ऐसे में कुछ लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. जिस तरह से मैक्कलम बल्लेबाजी करते थे. वैसी गंभीर नहीं करते थे. ऐसे में अगर किसी को क्रेडिट देना है तो वो रोहित शर्मा को दो.