कार एक्सीडेंट में घायल हुए मुशीर खान से मिलने पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बड़े भाई सरफराज ने शेयर की फोटो

कार एक्सीडेंट में घायल हुए मुशीर खान से मिलने पहुंचे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, बड़े भाई सरफराज ने शेयर की फोटो
naushad khan, rohit sharma and musheer khan

Highlights:

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी कर रहे हैं

रोहित को हाल ही में मुशीर के साथ मुलाकात करते देखा गया


भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था. इस बीच युवा टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई के स्टार खिलाड़ी मुशीर खान और उनके पिता नौशाद के साथ देखा गया. रोहित की ये फोटो मुशीर के बड़े भाई सरफराज ने शेयर की है. मुशीर का हाल ही में कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वो घायल हो गए थे. 

एक्सीडेंट के चलते नहीं मिली टीम में जगह

मुशीर मुंबई के लिए लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं. वो अपने पिता के साथ ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ जा रहे थे. तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया जिसके चलते वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनका फ्रैक्चर हो गया था.  19 साल के बल्लेबाज ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था. इंडिया बी के लिए खेलते हुए इस बल्लेबाज ने इंडिया ए के खिलाफ 181 रन ठोके थे. मुशीर को उनके पिता ही ट्रेनिंग देते है. वहीं सरफराज भी साथ में ही ट्रेन करते हैं. पिता नौशाद ने सरफराज का तो डेब्यू देख लिया. ऐसे में अब उन्हें मुशीर के डेब्यू का भी इंतजार है.

 

मुंबई के लिए इस बल्लेबाज ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में खतरनाक प्रदर्शन किया था. हालांकि एक्सीडेंट के चलते इस खिलाड़ी को नुकसान हुआ और मुशीर को मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया. मुंबई की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम को एलीट ग्रुप ए में रखा गया है. उनके साथ टीम में बड़ौदा, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर, सर्विसेज, ओडिशा, मेघालय और महाराष्ट्र की टीमें हैं. 

मुंबई की टीम को रणजी में अपना पहला मुकाबला बड़ौदा के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी. हालांकि मुशीर की चोट इतनी गंभीर नहीं है. उन्हें सिर्फ रिकवरी की जरूरत है. दूसरी तरफ टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं. 16 अक्टूबर से इस सीरीज की शुरुआत होगी. तीन मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.