7 सालों से KKR के लिए खेल रहे बल्लेबाज का छलका दर्द, कहा- रिटेंशन को लेकर अब तक नहीं आया कोई कॉल, अगर वो मुझे...

7 सालों से KKR के लिए खेल रहे बल्लेबाज का छलका दर्द, कहा- रिटेंशन को लेकर अब तक नहीं आया कोई कॉल, अगर वो मुझे...
Kolkata Knight Riders' Nitish Rana reacts after trying to play a shot during the Indian Premier League

Highlights:

नीतीश राणा ने कहा कि रिटेंशन को लेकर उन्हें अब तक कोई कॉल नहीं आया है

राणा ने कहा कि वो केकेआर में ही खेलना चाहते हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर नीतीश राणा को उम्मीद है कि उनकी फ्रेंचाइज उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी से ठीक पहले रिटेन कर लेगी. केकेआर की टीम साल 2024 की चैंपियन टीम है. टीम ने खिताब को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया था. ऐसे में आईपीएल 2025 से ठीक पहले टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. राणा साल 2018 से केकेआर के लिए खेल रहे हैं. ऐसे में टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. 

नीतीश को है फोन का इंतजार

इंटरव्यू में नीतीश राणा ने कहा कि वो चाहते हैं कि फ्रेंचाइज उन्हें रिटेन कर ले. लेकिन अब तक उन्हें कोई कॉल नहीं आया है. राणा ने कहा कि मैं पिछले 7 सालों से केकेआर के लिए खेल रहा हूं. ऐसे में ये मेरे हाथ में नहीं है कि मुझे रिटेन किया जाएगा या नहीं. सबकुछ केकेआर मैनेजमेंट फैसला करेगी. मुझे कोई फोन नहीं आया है लेकिन मैं सालों से टीम के लिए रन बना रहा हूं. अगर वो मुझे एक जरूरी खिलाड़ी समझेंगे तो मुझे रिटेन करेंगे. मैं केकेआर के लिए खेलना चाहता हूं. 

टीम की कर चुके हैं कप्तानी

बता दें कि साल 2018 सीजन में केकेआर में शामिल होने वाले राणा ने टीम के लिए पूरा सीजन खेला है. लेफ्ट हैंडेड बैटर फ्रेंचाइज के लिए लगातार रन बनाता रहा है. साल 2024 सीजन को छोड़कर अब तक इस बल्लेबाज ने किसी भी सीजन में 300 से कम रन नहीं बनाए हैं. 

वहीं ये बैटर साल 2023 में केकेआर की कप्तानी भी कर चुका है. उस दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल थे. लेकिन राणा की कप्तानी में टीम ज्यादा अच्छा नहीं कर पाई और टीम 7वें पायदान पर रही. साल 2024 में राणा चोटिल हो गए थे जिसके चलते उन्हें कई मैच मिस करने पड़े. उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेले जिसमें उन्होंने 125.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 42 रन ठोके थे. केकेआर ने अब तक अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान नहीं किया है. फ्रेंचाइज जल्द ही बोर्ड को ये लिस्ट सौंप देगी क्योंकि इसकी डेडलाइन तारीख 31 अक्टूबर है.