टीम इंडिया के बैटर और आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार शॉ फॉर्म में लौटने को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ 49 रन की पारी खेली है. इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई की टीम ने 222 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया है और विदर्भ को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. मुंबई की टीम ने चौथे क्वार्टरफाइनल में 19.2 ओवरों में 4 विकेट गंवा 224 रन ठोक दिए और 4 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली.
शॉ- रहाणे का गरजा बल्ला
6 दिन के ब्रेक के बाद पृथ्वी शॉ बैटिंग में काफी ज्यादा फ्रेश नजर आ रहे थे. ऐसे में उन्होंने विदर्भ के बल्लेबाजों की खूब कुटाई की. मुंबई के ओपनर ने अपनी पारी में कुल 4 छक्के और 5 चौके लगाए. शॉ ने पावरप्ले में डैमेज किया लेकिन अंत में वो सिर्फ एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. शॉ ने 26 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली.
पृथ्वी शॉ के अलावा रहाणे के भी जलवा देखने को मिला. रहाणे के आईपीएल मेगा नीलामी में केकेआर ने खरीदा था. ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. शॉ और रहाणे ने ओपनिंग पार्टनरशिप में कुल 83 रन जोड़े. इस टूर्नामेंट में पहली बार शॉ ने 40 रन का मार्क तोड़ा. 6 पारी में वो अब तक 130 रन ठोक चुके हैं.
श्रेयस- सूर्य फ्लॉप तो दुबे चमके
बता दें कि मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर पूरी तरह फ्लॉप रहे. अय्यर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला खामोश रहा और वो भी 9 रन बनाकर आउट हो गे. हालांकि शिवम दुबे का बल्ला बोला और इस बल्लेबाज ने 22 गेंद पर 37 रन ठोके. दुबे ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. मुंबई की तरफ से सूर्यांश शेडगे ने भी 12 गेंद पर 4 छक्के और 1 चौका लगा टीम को जीत दिला दी. इस बल्लेबाज ने 300 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे.
ये भी पढ़ें: