Bundesliga में स्टुटगार्ट के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी बायर्न म्यूनिख

Bundesliga में स्टुटगार्ट के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी बायर्न म्यूनिख

बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) बुंदेसलीगा (Bundesliga) में अपनी जीत कायम रखने के लिए उतरेगी, जहा उन्हें टक्कर स्टुटगार्ट से मिलेगी. कुछ ही दिन पहले चैंपियंस लीग में बायर्न ने इंटर मिलान को 2-0 से हराया है जहां गेम पूरी तरह बायर्न ने डोमिनेट किया फिर भले ही वो उनका अटैक हो या मिडफ़ील्ड या फिर डिफेन्स. एक बात बायर्न की टीम को और भी ख़ास बनती है वो उनका बिलकुल नया फार्मेशन 4-2-2-2. चार डिफेंडर्स के साथ 2 होल्डिंग मिडफ़ील्ड मैच में बॉल ज़्यादा देर तक बायर्न के कंट्रोल में मददगार साबित होता आया है. वहीं बायर्न म्यूनिख की टीम दो स्ट्राइकर्स के साथ खेल रही है जो गोल करने के लिए मौके के इंतजार में रहते हैं.

अभी तक हारा नहीं है स्टुटगार्ट
वहीं बात स्टुटगार्ट की करें तो बुंदेसलीगा में इस टीम ने लगातार अपना चौथा मैच ड्रॉ खेला है पांच मैचों में 4 ड्रॉ एक अच्छी शुरुआत तो नहीं है लेकिन कहीं न कहीं टीम के कोच इस बात से खुश होंगे की टीम ने हार तो नहीं झेली. अब अगला मुकाबला काफी कड़ा इसलिए भी होगा क्योंकि बायर्न म्यूनिख ने भी डोमेस्टिक लीग में अपने 2 मैच ड्रॉ ही खेले हैं और उन्हें भी जीत का खाता खोलने का इंतजार है.

टीमों में बदलाव 
इंटर मिलान के खिलाफ जीत के बाद हो सकता है बायर्न के खेमे में काफी बदलाव देखने को मिले क्योंकि अगले हफ्ते बायर्न को चैंपियंस लीग में बार्सिलोना के खिलाफ मैच खेलना है. ऐसे में टीम के कोच जूलियन नागलसमान की जिम्मेदारी अपने खिलाडियों को फ्रेश और चोट से बचाने की होगी. स्टुटगार्ट के खिलाफ लीओन गोरेटज़का को स्टार्टिंग 11 में जगह मिल सकती है, चोट के बाद अब पूरी तरह फिट नज़र आ रहे हैं वहीं डिफेन्स में उपमेकानो की खेलने की उम्मीद है.

 

टीमों की रणनीति 
बायर्न खासकर अपने बॉल कंट्रोल के लिए जानी जाती है और दूसरी टीमों को पासिंग गेम में मात देती है इस मैच में भी बायर्न यही करने की सोच रखेगी लेकिन बुंदेसलीगा में खेले अपने पिछले दोनों मैचों में निराशा ही हाथ लगी है, अच्छा खेलने के बावजूद जीत नसीब नहीं हुई. दोनों मैचों में 20 से ज्यादा शॉट्स लगाए थे लेकिन गोल केवल एक ही मिल सका, सदियो माने, लेरोय साने, थॉमस मुलर, सर्ज गनाबरी का अटैक और जोशुआ किम्मीख, लीओन गोर्रेटज़का की बॉल मेकिंग बायर्न की जीत के लिए काफी हो सकता है.

 

स्टुटगार्ट का सारा खले उनके डिफेन्स पर निर्भर होगा पिछले 5 मैच में जो नतीजा आया सो आया लेकिन बायर्न की चुनौती सबसे हटके और सबसे कड़ी होगी ऐसे में मातराज़्ज़ो की टीम की कोशिश 4 डिफेंडर्स के साथ मैच बचाने की होगी और ज़्यादा से ज़्यादा एरियल डुएल जीतने की होगी जहां बायर्न की मजबूती है.