बर्लिन. दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट यानी चैंपियंस लीग अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचती नजर आ रही है, लेकिन इस बीच बुंदेसलीगा को उसका चैंपियन मिल गया है. और जो चैंपियन निकलकर सामने आया है उसके नाम से किसी को भी हैरानी नहीं हुई. वो इसलिए क्योंकि बायर्न म्यूनिख ने रिकॉर्ड 10वीं बार बुंदेसलीगा खिताब पर अपना नाम दर्ज कराया है. इतना ही नहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग की बात करें तो मैनचेस्टर सिटी को जीत हासिल हुई तो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदगी के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड को आर्सेनल से हार का सामना करना पड़ा. इनके अलावा अफगानिस्तान की फुटबॉल टीम भी ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर मैदान में उतरी और चुनौती पेश की.
बुंदेसलीगा: डॉर्टमंड को मात दे बार्यन चैंपियन
लंदन. बायर्न म्युनिख ने घरेलू फुटबॉल में एक दशक से चला आ रहा अपना वर्चस्व कायम रखते हुए बोरुसिया डॉर्टमंड को 3-1 से हराकर रिकॉर्ड दसवीं बार बुंदेसलीगा फुटबॉल खिताब जीत लिया. बायर्न के लिए सर्जी नाबरी, रॉबर्ट लेवांडोवस्की और जमाल मुसियाला ने गोल दागे. अब उसे दूसरे स्थान पर काबिज डॉर्टमंड पर 12 अंक की अजेय बढत है जबकि तीन मैच बाकी हैं. डॉर्टमंड ने 2014 के बाद से एक बार भी बायर्न को हराया नहीं है. बायर्न का दसवां जर्मन चैंपियनशिप खिताब यूरोप की शीर्ष पांच लीगों में दर्ज है. क्लब ने युवेंटस के 2012 से 2020 के बीच नौ सीरि ए खिताब के रिकॉर्ड को भी तोड़ा.
EPL : रोनाल्डो की वापसी भी टीम को हार से नहीं बचा सकी
लंदन. स्टार स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस के चार गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में वाटफोर्ड को 5-1 से हराकर चार अंकों की बढ़त हासिल कर ली है. जीसस एक सत्र में एक ही मैच में चार गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इस जीत के बाद सिटी को दूसरे स्थान पर काबिज लिवरपूल पर चार अंक की बढ़त मिल गई है. इससे पहले इस सत्र के शुरुआती आठ महीने में जीसस ने तीन ही गोल किए थे. ब्राजील के इस स्ट्राइकर ने दोनों हाफ में दो-दो गोल किए. रोडरी ने एक अन्य गोल दागा. एक अन्य मैच में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना नवजात शिशु खोने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए वापसी की लेकिन टीम को आर्सेनल के हाथों 1-2 से पराजय से नहीं बचा सके.