चैंपियंस लीग 2022-23 सीजन के ग्रुप A मैच में लिवरपूल का सामना अजाक्स (Liverpool vs Ajax) से होगा, मैच लिवरपूल के मैदान यानि एनफील्ड में खेला जाएगा, देखा जाए तो लिवरपूल की चैंपियंस लीग की शुरुआत बेहद ख़राब रही. जहां पहले मैच में नापोली ने उन्हें 4-1 से बुरी तरह हराया, लिवरपूल को देख के बिलकुल ऐसा नहीं लगा जैसे पिछले बार की फाइनलिस्ट टीम खेल रही हो, उनका डिफेंस टूटा हुआ, मिडफ़ील्ड बॉल मेकिंग को लेकर जूझता दिखाई पड़ रहा था, लेकिन एक हफ्ते के आराम के बाद शायद जुर्गेन क्लॉप ने कुछ ऐसी रणनीति तैयार की हो जिससे उनकी टीम को पहली जीत मिल सके.
पिछले मैच में जीती थी अजाक्स
अजाक्स के साथ उनका मुकाबला आसान नहीं होगा, अजाक्स ने अपने पहले ग्रुप मैच में रेंजर्स को 4-0 से हराया है और जीत के मोमेंटम के साथ अगले मैच में उतरेगी, लेकिन एनफील्ड लिवरपूल का ताकतवर किला है जहां पिछले 10 मैच में लिवरपूल एक भी मैच नहीं हारी है तो हो सकता है अजाक्स को जीत के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़े.
सिर्फ दो मैच हारी है अजाक्स
पिछले चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के अलावा लिवरपूल और अजाक्स ही ऐसे दो और टीमें थी जिन्होंने अपने सभी ग्रुप मैच जीते थे और 18 पॉइंट्स भी हासिल किए थे, अजाक्स की टीम अपने नए मैनेजर के अंडर खेल रही है और शानदार नतीजे हासिल कर रही है, यही नहीं पिछले सभी 25 मैचों में अजाक्स केवल 2 ही मैच हारी है लेकिन इन दो हारों में से एक एनफील्ड में लिवरपूल के हाथों साल 2020 में मिली हार भी शामिल है.
थियागो अलकेंटारा की वापसी से जुर्गेन क्लोप को राहत महसूस हुई होगी, मिडफ़ील्ड में थियागो का कोई तोड़ नहीं, बॉल मेकिंग, बॉल कण्ट्रोल, बॉल पजेशन सभी में थियागो माहिर हैं और पूरी तरह फिट रहे तो लिवरपूल के लिए स्टार्टिंग 11 में ज़रूर होंगे, लेकिन लिवरपूल के पास कई खिलाडी जैसे हेंडर्सन, कीता, चेम्बर्लेन इंजरी के कारण बाहर रहेंगे, ऐसे में कोच क्लॉप के लिए चुनौती होगी सही फार्मेशन बनाना.
लिवरपूल को मिला हफ्ते भर का आराम
इंग्लैंड की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ के निधन के कारण एक हफ्ते प्रीमियर लीग के कोई भी मैच नहीं हुए नहीं हुए जिससे खिलाड़ियों को थोड़ा और समय और आराम मिला है, बात अजाक्स की करें तो उनके विंगर ओवेन विंडल एंकल इंजरी के बाद वापस प्रैक्टिस में आ चुके हैं और लिवरपूल के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं.
क्या है लिवरपूल की ताक़त
लिवरपूल का शानदार अटैक ही उनकी ताक़त है, जोटा, सालाह, डिआज़, नूनेज़ जैसे अटैकर किसी भी डिफेन्स को तार तार कर सकते हैं लेकिन हाफ लाइन में मजबूती न हो तो सामने वाली टीम काउंटर भी कर सकती है, लिवरपूल की मिडफ़ील्ड और डिफेंस को और सतर्क रहने की ज़रुरत होगी खासकर अपने गोल के 35 मीटर एरिया में.
अजाक्स नहीं किसी से कम
अजाक्स अपनी लीग में लगातार मैच जीत रही है और चैंपियंस लीग में भी अच्छी शुरुआत की है, अजाक्स भी अपने अटैक पर निर्भर रहेगी, जहां ओवेन विंडल, स्टीवन बर्गविन, दूसन ताडिच जैसे धुरंधर हैं और एरियल डुएल, बॉल रिकवरी बेहद शानदार करते हैं, लिवरपूल के राइट बैक और लेफ्ट बैक के लिए ये सारे खिलाड़ी चुनौती होंगे.
सही फार्मेशन से मिलेगी जीत
दोनों टीमें 4-3-3 के फार्मेशन से ही खेलते नज़र आई हैं और आने वाले मैच में भी यही फार्मेशन देखने को मिल सकता है, जहां अटैक, मिडफ़ील्ड और डिफेंस तीनों ही जगह टीमें अपना बैलेंस बना सके. उम्मीद तो यही है कि पिछली हार के सबक से लिवरपूल एक नए अंदाज़ से उतरेगी वहीं दूसरी तरफ अजाक्स अपने जीत के रिकॉर्ड को बरक़रार रखेगी.