रूबेन लोफतुस-चीक और मेसन माउंट के द्वारा 11 मिनट के अंदर किये गये दो गोल से चेल्सी ने रविवार को एफए कप के सेमीफाइनल में क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हराकर फुटबॉल की सबसे पुरानी प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह पक्की की. वेम्बले स्टेडियम में 14 मई को खेले जाने वाले फाइनल में उसका सामना लीवरपूल से होगा, जिसने शनिवार को मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से हराया था. मैच का पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद रूबेन ने 65वें मिनट में चेल्सी का खाता खोला जबकि माउंट ने 76वें मिनट में टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया.
नए मालिक के साथ टीम खेलेगी फाइनल
आठ बार की चैंपियन टीम जब फाइनल मुकाबले के लिए उतरेगी तब तक फ्रेंचाइजी को नया मालिक मिल जायेगा. रूस के रोमन अब्रामोविच पर प्रतिबंध लगने के बाद टीम के नये मालिक की खोज जारी है और इस दौड़ में तीन दावेदार शामिल है. दूसरे हाफ के स्टॉपेज टाइम में करीम बेंजीमा के गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने सेविला को 3.2 से हराकर तीन सत्र में दूसरी बार स्पेनिश लीग खिताब की ओर कदम रख दिया है.
3-0 से बार्यन की जीत
बायर्न म्यूनिख ने आर्मिनिया बीएलेफेल्ड को 3-0 से हराकर रिकॉर्ड 32वें जर्मन लीग खिताब की ओर कदम रख दिया. अब बायर्न के दूसरे नंबर पर काबिज बोरूसिया डॉर्टमंड से नौ अंक अधिक है और चार मैच बाकी हैं. अब इन टीमों का सामना अगले शनिवार म्युनिख में होगा. चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में स्पेन की विलारीयाल के हाथों अप्रत्याशित हार के बाद बायर्न की यह शानदार वापसी है. बायर्न ने विरोधी डिफेंडर जैकब बारेट लौरसेन के आत्मघाती गोल के दम पर बढत बनाई. उसके लिये दूसरा गोल सर्जी नाबरी ने दागा. वहीं तीसरा गोल 85वें मिनट में जमाल मुसियाला ने किया.