फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup) में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस पर 4-2 से जीत दर्ज कर ली. लेकिन इन सबके बीच अब फ्रांस की इंटरनेशनल टीम से एक बड़ी खबर आ रही है. फ्रांस के स्टार खिलाड़ी करीम बेंजेमा ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया है. बेंजेमा चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर थे और फ्रांस के लिए एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. बेंजेमा आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं और जन्मदिन के मौके पर ही उन्होंने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है.
विवादों में रह चुका है नाम
बता दें कि बेंजेमा वर्तमान के बैलन डी ओर खिताब के विजेता हैं. बेंजेमा ने साल 2007 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 97 मैचों में 37 गोल कर चुके हैं. बेंजेमा 5 साल तक नेशनल फुटबॉल टीम से बाहर थे. वहीं उनपर सेक्स टेप केस और ब्लैकमेल का इल्जाम भी लग चुका है जिसने फ्रेंच फुटबॉल को हिलाकर रख दिया था. वरसाय कोर्ट ने बेंजेमा पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था और 75,000 अमेरिकी डॉलर का फाइन लगाया था. उन्होंने साल 2015 में अपने ही साथी खिलाड़ी मैथ्यू वेलब्यूना को ब्लैकमेल किया था. बेंजेमा को इसके लिए 80000 यूरो भरने के लिए कहा गया था.
बेजेंमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि, मैं कोशिश की और गलतियां भी की. जिसकी बदौलत मैं यहां पर हूं. लेकिन मुझे खुद पर गर्व है. मैंने अपनी कहानी लिख दी है लेकिन हमारी खत्म हो रही है. बेंजेमा साल 2008 से नेशनल टीम का हिस्सा रहे हैं. वहीं वो 2012 यूरो और 2014 वर्ल्ड कप विजेता भी रह चुके हैं. साल 2010 वर्ल्ड कप वो नहीं खेल पाए थे. विवाद के बाद साल 2021 में उन्हें वापस टीम में शामिल किया गया और उन्होंने 4 गोल भी किए.
बेंजेमा रियल मैड्रिड के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2022 में वो अपने क्लब को चैंपियंस लीग और ला लीगा का भी टाइटल जीता चुके हैं.