कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का रोमांच अब अपने अंतिम पड़ाव यानि फाइनल की दहलीज पर आ चुका है. जिसमें अर्जेंटीना की टीम जहां पहले सेमीफाइनल को आसानी से जीतकर फाइनल में पहुंच गई थी. उसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली फ्रांस अब फाइनल मुकाबले में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना का सामना करेगी. ऐसे में कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला. जबकि भारत में किस समय होगा इस मुकाबले का प्रसारण. जानते हैं सभी सवालों के जवाब :-
क्रोएशिया को अर्जेंटीना ने रौंदा
कतर के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के लिए उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का जादू फिर से चला और उन्होंने जहां एक गोल किया तो एक शानदार असिस्ट भी किया. इस तरह मेसी के एक गोल के अलावा मैच में अर्जेंटीना के जूलियन एल्वारेज ने भी दो शानदार गोल दागे. जिसके चलते क्रोएशिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में 6वीं बार फाइनल में जगह बनाई है.
फ्रांस ने गिराई मोरक्को की दीवार
कब और कहां होगा फाइनल मुकाबला
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो ये महामुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 18 दिसंबर को लुसैल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसका प्रसारण भारत में शाम को 8:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. जबकि इसकी Live Streaming जियो सिनेमा एप पर होगी.