FIFA World Cup : मेसी के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उनकी पत्नी का छलका दर्द, कहा - आपने क्या-क्या झेला...

FIFA World Cup : मेसी के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उनकी पत्नी का छलका दर्द, कहा - आपने क्या-क्या झेला...

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में सऊदी अरब से हारने के बाद ऐसा लग रहा था कि लियोनल मेसी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना ज्यादा आगे तक नहीं जा सकेगी. लेकिन इस एक हार ने अर्जेंटीना की समय रहते आंख खोल दी और उसके बाद मेसी का मैजिक ऐसा चला कि जब तक उन्होंने ट्रॉफी को चूम नहीं लिया तब तक रुका भी नहीं. इस तरह फाइनल मैच में फ्रांस को हराने के बाद मेसी की आंखों में आंसू देखे गए. जिसके चलते उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो ने मेसी का वह समय याद किया जब साल 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद भी मेसी रोते नजर आए थे. हालांकि तब आंसू हार के थे लेकिन इस बार मेसी की आंखों में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली खुशी के आंसू नजर आए.

 

लियोनल मेसी की पत्नी एंटोनेला रोकुजो ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इन्स्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या झेला है. जब साल 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना की टीम जर्मनी से हारी थी. उस समय मेसी भी अर्जेंटीना टीम का हिस्सा थे जबकि एंटोनेला उनके साथ रिलेशन में थी. यही कारण है कि उन्होंने इन्स्टाग्राम पर ये बात कही है.

 

एंटोनेला ने कहा, "वर्ल्ड चैंपियन...क्योंकि मुझे नहीं पता और किस शब्द से शुरुआत की जाए. हम सबको आप पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. जीवन में कभी भी हार ना मानने जैसी चीजें सिखाने के लिए आपका शुक्रिया. हमने अंत तक लड़ाई लड़ी और फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गए. हम जानते हैं कि आपने इतने सालों तक क्या-क्या झेला है और आप क्या हासिल करना चाहते थे. अब चलो अर्जेंटीना चले."

 

 

 

 

तीसरी बार अर्जेंटीना बना चैंपियन 
वहीं साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप फाइनल की बात करें तो रविवार रात को कतर के लुसैल स्टेडियम में मेसी का मैजिक जारी रहा. मेसी ने मैच के दौरान जहां दो गोल दागे. वहीं पेनल्टी शूटआउट में भी गोल कर डाला. जिसके चलते 3-3 से बराबरी पर समाप्त होने वाले मैच में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया और साल 1986 के 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस तरह अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 के बाद तीसरी बार इस खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया.