FIFA World Cup : ब्राजील के लिए बुरी खबर, नेमार हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर

FIFA World Cup : ब्राजील के लिए बुरी खबर, नेमार हो सकते हैं वर्ल्ड कप से बाहर

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में सर्बिया पर ब्राजील की 2-0 की जीत के दौरान मैच के आखिरी पलों में नेमार (Neymar) के दाहिने टखने में चोट लग गई और टेस्ट के बाद टीम होटल में उनका इलाज चल रहा है. टीम ने उनकी चोट के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी. सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान दूसरे हाफ में उन्हें चोट लगी. उन्हें बेंच पर रोते हुए देखा गया और बाद में वह लॉकर रूम में चले गए. अब नेमार पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का जहां खतरा भी मंडरा रहा है. वहीं रिपोर्ट सामने आ रही है कि नेमार अगले दो मैचों के लिए टीम से बाहर रहेंगे. ब्राजील का अगला मैच स्विट्ज़रलैंड से जबकि उसके बाद कैमरून से मुकाबला खेला जाना है. इस तरह पहले मैच में ही नेमार का चोटिल होना ब्राजील के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. 

नेमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘कठिन मैच लेकिन जीत महत्वपूर्ण थी. टीम को बधाई. पहला कदम उठा लिया है. छह और बाकी है. आत्मविश्वास रखना जरूरी है कि सब ठीक होगा. अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है.’’ वहीं ब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि उन्हें वर्ल्डास है कि नेमार वर्ल्ड कप में खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ नेमार इस वर्ल्ड कप में आगे और खेलेगा. मुझे यकीन है.’’

टखने में आई चोट 
ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि नेमार के दाहिने टखने में मोच आ गई है. उन्होंने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह सोमवार को स्विट्जरलैंड के खिलाफ टीम के अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.

टिटे ने कहा, ‘‘वह दर्द के साथ खेलता रहा क्योंकि टीम को उनकी जरूरत थी. मुझे उस समय उसके चोटिल होने का पता भी नहीं चला.’’

 

रोते नजर आए नेमार 
लुसैल स्टेडियम में खेल के अंतिम मिनटों में जब चिकित्सकों ने नेमार का इलाज शुरू किया तो उनकी आंखों में आंसू थे. जब डॉक्टरों ने उसके पैर के चारों ओर बर्फ लपेट दी तब उन्होंने अपनी कमीज सिर की ओर खींच ली. वह लंगड़ाते हुए लॉकर रूम गये. वह स्टेडियम से बाहर निकलते समय भी लंगड़ा कर चल रहे थे. इस मैच में ब्राजील के लिए दोनों गोल करने वाले रिचर्लिसन कहा, ‘‘हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगले मैच के लिए वह शत प्रतिशत फिट हो. मैं होटल पहुंचकर देखूंगा कि वह कैसा है.’’


30 साल के नेमार ने ब्राजील को 2013 में कन्फेडरेशन कप का खिताब और 2016 रियो डी जनेरियो खेलों में ओलिंपिक स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार कर रहे इस दिग्गज के नाम ब्राजील के लिए 75 गोल है जो इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले के रिकॉर्ड से दो कम है.

 

(इनपुट-भाषा)