कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनल मेसी का मैजिक जारी है. मेसी के दमदार प्रदर्शन के चलते उनकी टीम अर्जेंटीना अब फाइनल में पहुंच चुकी है. जहां पर उनका सामना अब गतचैंपियन फ्रांस से सामना होगा. ऐसे में मेसी के फैंस उन्हें ट्रॉफी चूमते हुए देखना चाहेंगे. क्योंकि मेसी साल 2006 से फीफा वर्ल्ड कप खेलते रहे हैं और ये उनके करियर का 5वां वर्ल्ड कप है. जिसमें अभी तक वह इस ट्रॉफी को जीत नहीं सके हैं. ऐसे में जानते हैं कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान पहला मैच हारने के बाद अर्जेंटीना ने कैसे तय किया फाइनल तक का सफर.
टर्निंग पॉइंट
अर्जेंटीना के लिए उनका पहला मैच ही आंख खोल देना वाला था. मेसी की अर्जेंटीना का सामना पहले मैच में सऊदी अरब से हुआ और इसमें उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सऊदी से मिलने वाली हार ही अर्जेंटीना के लिए टर्निंग पॉइंट रही और इसके बाद उनकी टीम ने टूर्नामेंट में दमदार वापसी करते हुए फिर जीत की राह पकड़ी.
अर्जेंटीना ने कुल गोल किए :- 12 गोल
अर्जेंटीना की टीम कुल गोल खाई :- 3 गोल
अर्जेंटीना के लिए अभी तक सबसे अधिक गोल करने वाला खिलाड़ी : - लियोनल मेसी (5 गोल)
फाइनल में किससे होगा सामना
फाइनल मैच में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस से लुसैल स्टेडियम में होगा. इसका प्रसारण भारत में 18 दिसंबर की शाम को 8:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर होगी.
पहला मैच
पिछले 36 मैच जीतते चली आ रही अर्जेंटीना की टीम जब फीफा वर्ल्ड कप के लिए पहले मैच में उतरी तो सभी फैंस को लग रहा था कि उनकी टीम आसानी से जीत लेगी. मगर सऊदी अरब ने चौंकाते हुए अर्जेंटीना को 2-1 से हराया और ये फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक भी रहा. इस मैच में सऊदी के लिए जहां सालेह अलशहरी और सलेम अल्दावसारी ने गोल दागे तो अर्जेंटीना के लिए एक गोल मेसी ने किया.
दूसरा मैच
सऊदी से हारने के बाद अर्जेंटीना की टीम ने दमदार वापसी की और उसने मैक्सिको के खिलाफ जीत से अपना दमदार खेल दिखाया. मैक्सिको के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में एक बार फिर से मेसी का मैजिक चला और उन्होंने एक गोल किया. जबकि दूसरा गोल एंजो फर्नांडीज ने किया. जिसके चलते अर्जेंटीना ने इस मैच को 2-0 से अपने नाम किया.
तीसरा मैच
पहला मैच हारने और दूसरा मैच जीतने के बाद अर्जेंटीना ने इस बार ग्रुप सी में शामिल सबसे तगड़ी टीम पोलैंड को 2-0 से हरा डाला. इस मैच में मेसी पेनल्टी को नहीं भुना सके. जबकि अर्जेंटीना के लिए एलेक्सिस मैक एलिस्टर और जूलियन अल्वारेज़ ने गोल करके जीत दिला डाली. जिसके चलते अर्जेंटीना ने राउंड ऑफ़ 16 में जगह पक्की की.
राउंड ऑफ़ 16
अर्जेंटीना की टीम ने अब राउंड ऑफ़ 16 में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को भी वापसी करने का मौका नहीं दिया और उन्हें 2-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना डाली. इस मैच में मेसी ने एक बार फिर से गोल किया जबकि उसके बाद युवा जूलियन अल्वारेज़ ने भी गोल किया. हालांकि एंजो फर्नांडीज आत्मघाती गोल कर बैठे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस मौके को भुना नहीं सकी और उनका सफर समाप्त हो गया.
क्वार्टरफाइनल
क्वार्टरफाइनल में अर्जेंटीना का सामना तीन बार की रनरअप रहने वाली नीदरलैंड्स से था. मगर इस रोमांचक मैच को अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जाकर 4-3 से अपने नाम किया. 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुए मैच के पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने चार गोल किए. जबकि नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ दो ही गोल कर सकी और उसे हारकर बाहर होना पड़ा. अब सेमीफाइनल में भी अर्जेंटीना की टीम क्रोएशिया को हराकार फाइनल का सफर तय करना चाहेगी.
सेमीफाइनल
फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी और जूलियन एल्वारेज का जादू चला. मेसी ने जहां पेनल्टी को भुनाया तो वहीं जूलियन एल्वारेज ने दो शानदार गोल दागकर अर्जेंटीना को क्रोएशिया के खिलाफ 3-0 की जीत से शान से फाइनल पहुंचाया.