FIFA World Cup से बाहर होने की कगार पर मेजबान कतर, सेनेगल ने 3-1 से चखाया हार का स्वाद

FIFA World Cup से बाहर होने की कगार पर मेजबान कतर, सेनेगल ने 3-1 से चखाया हार का स्वाद

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) से अब मेजबान कतर पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. ग्रुप स्टेज में इक्वाडोर और उसके बाद सेनेगल से हार के बाद कतर के लिए आगे के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं. सेनेगल की टीम कतर पर भारी पड़ी और उसने मेजबान देश को 3-1 से हार का स्वाद चखाया. सेनेगल की तरफ से एक-एक गोल जहां बौलाये डिया, फामारा दियेडू और बाम्बा डियाइन ने किया. वहीं कतर के लिए मोहम्मद मुंतारी फीफा वर्ल्ड कप के मंच पर पहला गोल करने वाले इकलौते खिलाड़ी भी बने. अब नीदरलैंड्स और इक्वाडोर के बीच मुकाबला अगर ड्रॉ भी होता है तो कतर का बाहर जाना लगभग तय माना जा रहा है. कतर अब अंतिम मुकाबला मजबूत नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगा. वहीं ग्रुप ए में सेनेगल के नाम दो मैचों में एक जीत और एक हार से तीन अंक हो गए हैं.

पहले हाफ में सेनेगल ने खोला खाता 
अल थुमामा स्टेडियम में मैच के पहले हाफ की बात करें तो दुनिया की 18वीं रैंक वाली टीम सेनेगल शुरू से ही 50वीं रैंक वाली कतर पर हावी दिखाई दे रही थी. जिसका नतीजा यह रहा कि पहले हाफ के अंतिम समय से ठीक चार मिनट पहले सेनेगल के लिए 41वें मिनट में बौलाये डिया ने सीधे पैर से बॉक्स के सेंटर से गोल पोस्ट के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर मैच का पहला और सेनेगल के लिए भी पहला गोल किया. इस तरह पहले हाफ में 1-0 की बढ़त के साथ मैच समाप्त हुआ.

दूसरे हाफ में सेनेगल ने नहीं छोड़ी कसर 
मैच के पहले हाफ में एक गोल की बढ़त लेने एक बाद सेनेगल की टीम एक बार फिर मेजबान कतर पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही थी. जिसका आलम यह रहा कि दूसरे हाफ की शुरुआत के तीसरे यानि 48वें मिनट में सेनेगल के लिए मैच का दूसरा गोल फामारा दियेडू ने दागकर स्कोर 2-0 कर दिया. अब कतर की टीम पर गोल करने का दबाव बढ़ता जा रहा था. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा था, कतर को अपनी हार नजदीक दिख रही थी. इसी बीच मैच के 78वें मिनट में कतर के लिए मोहम्मद मुंतारी ने अपना जलवा दिखाया और सेनेगल के डिफेंस को चकमा देते हुए शानदार गोल दाग दिया. इस गोल के साथ ही वह कतर के लिए फीफा वर्ल्ड कप के मंच पर स्कोर करने वाले पहले फुटबॉलर भी बने.