FIFA WC: 16 साल बाद क्वार्टरफाइनल में पहुंचा पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड को 6-1 से रौंदा, रामोस की हैट्रिक

FIFA WC: 16 साल बाद क्वार्टरफाइनल में पहुंचा पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड को 6-1 से रौंदा, रामोस की हैट्रिक

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पुर्तगाल (Portugal) ने 16 साल बाद पहली बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है. पुर्तगाल की टीम ने यहां स्विट्जरलैंड (Switzerland) को 6-1 से रौंदा. मैच की सबसे खास बात ये रही कि, पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने टीम के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को बेंच पर बिठा दिया. रोनाल्डो को रिप्लेस करने फिर 21 साल के गोंजालो रामोस आए और फिर इस खिलाड़ी ने जो खेल दिखाया उसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए. गोंजालो ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक मारी और अपनी टीम को धांसू जीत दिलाई. इस तरह पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड पर 6-1 से बड़ी जीत हासिल की.

16 साल बाद क्वार्टर्स में एंट्री
इससे पहले साल 2006 में पुर्तगाल की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. उस दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था. ऐसे में ये वर्ल्ड कप उनका आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है. हालांकि स्विट्जरलैंड पर जीत ने ये साबित कर दिया है कि पुर्तगाल की टीम के पास कई ऐसे सितारे हैं जो रोनाल्डो के जाने के बाद टीम को अपने कंधे पर उठाने के लिए तैयार हैं. टूर्नामेंट से पहले रोनाल्डो को ही टीम का सबसे बड़ा स्टार प्लेयर कहा जा रहा था. लेकिन बेंच करने के बाद दूसरे खिलाड़ियों ने ये साबित कर दिया कि, उनकी गैरमौजूदगी में टीम कमजोर नहीं पड़ेगी.

 

 

 

पुर्तगाल की टीम का खेल इतना शानदार था कि स्विट्जरलैंड की टीम पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई. टीम की तरफ से 58वें मिनट में इकलौता गोल मैनुअल अकांजी ने किया. इसके अलावा टीम और कोई गोल नहीं दाग पाई. बता दें कि, क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल का मुकाबला मोरक्को से होगा.

 

दोनों टीमों के मैच में प्रदर्शन पर नजर डाले तो पुर्तगाल ने जहां 15 शॉट्स लगाए वहीं स्विट्जरलैंड ने 10. पुर्तगाल के 9 शॉट्स टारगेट पर थे जबकि स्विट्जरलैंड के सिर्फ 3. वहीं पजेशन के मामले में स्विट्जरलैंड ने सबसे ज्यादा 53 प्रतिशत अपने पास गेंद रखी वहीं पुर्तगाल ने 47 प्रतिशत. दोनों टीमों के पाले में 3-3 ऑफसाइड और 6-6 कॉर्नर मिले.