लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने वर्ल्ड कप जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है. दुनिया के तमाम फैंस चाहते थे कि मेसी वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) का खिताब अपने नाम करें और अंत में हुआ भी कुछ ऐसा ही जब अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. लेकिन इन सबके बीच अब मेसी की वर्ल्ड कप जीत वाली तस्वीर ने दुनिया में बवाल मचा दिया है. इस तस्वीर को अब तक 52 मिलियन लोग पसंद कर चुके हैं. मेसी इस तस्वीर में वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
रोनाल्डो छूटे पीछे
मेसी की तस्वीर ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोनाल्डो की तस्वीर पर सबसे ज्यादा लाइक्स का रिकॉर्ड 41.9 मिलियन का है. इस तस्वीर में मेसी भी थे. दरअसल वर्ल्ड कप 2022 से पहले लुई वितों शूट में मेसी और रोनाल्डो एक साथ चेस खेलते दिखे थे.
बता दें कि अर्जेंटीना ने उस वक्त ही फैंस को खुश कर दिया था जब मेसी ने पेनल्टी में पहला गोल दागा. इसके बाद डी मारिया ने कमाल किया. लेकिन फ्रांस की तरफ से किलियन एमबापे अकेले लड़ते चले गए और मेसी के गोल का जवाब देते गए. इसका नतीजा ये रहा कि, एमबापे ने हैट्रिक गोल जड़ दिया. अंत में सबकुछ पेनल्टी में पहुंचा जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया.