मैक्सिको ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने अभियान की समाप्ति जीत के साथ की. उसने आखिरी मुकाबले में सऊदी अरब को 2-1 से शिकस्त दी. लेकिन यह नतीजा उसे वर्ल्ड कप में आगे नहीं ले जा पाया. गोल अंतर के आधार पर वह पोलैंड से पिछड़ गया और टूर्नामेंट से बाहर हो गया. पोलैंड को अर्जेंटीना ने 2-0 से हराया था लेकिन उसने मैक्सिको की तुलना में इस टूर्नामेंट में कम गोल खाए. मैक्सिको की तरफ से सऊदी अरब के खिलाफ हेनरी मार्टिन और लुई शावेज ने गोल किए. उसकी तरफ से उरिल अंतुना ने भी गोल किया लेकिन वह ऑफसाइड के चलते अमान्य हो गया.
सऊदी अरब की तरफ से स्टॉपेज टाइम में सलीम अल दाउसरी ने गोल किया और मैक्सिको की बढ़त को कम किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मैक्सिको को लियोनल मैसी का पोलैंड के खिलाफ मैच में पेनल्टी मिस करना भारी पड़ा. अगर वह गोल होता तो यह टीम आगे जा सकती थी. इसके साथ ही मैक्सिको का 1994 के बाद से लगातार अंतिम-16 में पहुंचने का सिलसिला भी खत्म हो गया. वहीं सऊदी अरब तीन अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुआ. उसने अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर धमाका किया था लेकिन आगे के मैचों में टीम बेपटरी हो गई.
पहले 45 मिनट में मैक्सिकन टीम ने गेंद को अपने पास रखने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने कई हमले सऊदी गोल पर बोले लेकिन पूरी सफाई से गेंद को पोस्ट में दाखिल नहीं कर पाए. मगर हाफ टाइम के ठीक बाद मैक्सिको ने खाता खोल लिया. 47वें मिनट में मार्टिन कॉर्नर किक के जरिए गोल किया. यह इस टूर्नामेंट में मैक्सिको का पहला गोल रहा. पांच मिनट बाद शावेज ने लगभग 30 गज की दूरी से फ्री किक के जरिए हैरान करने वाला गोल कर मैक्सिको की बढ़त को दुगुना कर दिया.