FWC 2022: कोलकाता की मिठाई की दुकान पर चढ़ा लियोनेल मेसी का खुमार, 17 किलो खीर से बनाई मूर्ति, अर्जेंटीना के रंग में रंगे संदेश- रसगुल्ले

FWC 2022: कोलकाता की मिठाई की दुकान पर चढ़ा लियोनेल मेसी का खुमार, 17 किलो खीर से बनाई मूर्ति, अर्जेंटीना के रंग में रंगे संदेश- रसगुल्ले

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup 2022) अपने अंतिम पड़ाव पर है. लेकिन इस वर्ल्ड कप में फैंस को जिस एक खिलाड़ी से सबसे ज्यादा प्यार था उस खिलाड़ी की टीम अब फाइनल में पहुंच चुकी है. हम यहां दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की बात कर रहे हैं. मेसी की अर्जेंटीना अब फाइनल में पहुंच चुकी है. और यहां तक पहुंचाने में मेसी का सबसे बड़ा योगदान रहा है. मेसी ने अपनी टीम के लिए हर मैच में अहम योगदान दिया. फाइनल में पहुंचने के बाद दुनिया का अब हर फैन चाहता है कि मेसी वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा करें. कुछ ऐसा ही हाल भारतीय फैंस का भी है. भारतीय फैंस मेसी के कितने बड़े फैन हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोलकाता के हावड़ा में एक मिठाई की दुकान ने 17 किलो खीर से मेसी की मूर्ति बना दी.

17 किलो खीर से बनी मूर्ति
कोलकाता एक ऐसा शहर है जहां फुटबॉल के सबसे ज्यादा दीवाने हैं. इस शहर में फुटबॉल अलग मुकाम पर रहता है. हावड़ा के एक दुकान में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां मेसी की 17 किलो खीर से बनी मूर्ति वायरल हो गई. स्पोर्ट्स तक स्पेशल तरीके से आप तक ये स्टोरी पहुंचा रहा है. इस मिठाई की दुकान में अर्जेंटीना के झंडे लगे हुए हैं. रसगुस्से के रंग को ब्लू और नीला कर दिया गया है. इसके अलावा संदेश और खीर को भी अर्जेंटीना के रंग में रंग दिया गया है.

मिठाई की दुकान से मिठाई खरीदने वाले लोगों का कहना है कि, इस बार का वर्ल्ड कप अर्जेंटीना की ही टीम जीतेगी. और फाइनल के दिन सभी जमकर मिठाई खाएंगे. वहीं दुकान के मालिक ने कहा कि, फीफा वर्ल्ड कप ऐसा ही होता है. हमारे खाने-पीने और यहां तक की सोने में भी फुटबॉल ही बसता है. हम इसी तरह फुटबॉल का जश्न मनाते हैं. इसलिए हम इस तरह की खास तैयारी कर रहे हैं.