साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) की शुरुआत हो चुकी है. कतर पर पूरी तरह फैंस हावी हैं. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसका सभी को इंतजार था. हम यहां फुटबॉल के दो दिग्गज यानी की क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की बात कर रहे हैं. दोनों की चेस खेलते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों बेहद सीरियस नजर आ रहे हैं और अपनी चाल पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में इस तस्वीर को दुनियाभर में जहां खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी खुद को इस तस्वीर पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस वर्चुअल तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
करोड़ों लोगों को भाई तस्वीर
अब तक इस तस्वीर पर 30,00,000 से ज्यादा लाइक्स और शेयर आ चुके हैं. कैप्शन में लिखा है कि, विक्टरी इन स्टेट ऑफ माइंड. बता दें कि एक दशक से ये दोनों खिलाड़ी फुटबॉल पर राज कर रहे हैं. दोनों अब तक कुल मिलाकर 12 बेलन डी ओर जीत चुके हैं. मेसी ने ये अवॉर्ड जहां 7 बार जीता है वहीं रोनाल्डो ने 5 बार ये खिताब अपने नाम किया है.
बता दें कि लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो का ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. दोनों अब तक 4-4 बार इस इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन अब तक दोनों ने कोई खिताब अपने नाम नहीं किया है. रोनाल्डो ने पुर्तगाल को साल 2006 में सेमीफाइनल में पहुंचाया था जबकि मेसी की मौजूदगी में अर्जेंटीना को साल 2014 फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
अर्जेंटीना का पहला मुकाबला साउदी अरब से मंगलवार को खेला जाएगा जबकि पुर्तगाल की टीम अपना ओपनर मुकाबला घाना के खिलाफ 24 नवंबर को खेलेगी. दोनों टीमों को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है.