FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद मेसी को क्यों पहनाया गया स्पेशल काले रंग का कपड़ा, जानें वजह

FIFA World Cup 2022 जीतने के बाद मेसी को क्यों पहनाया गया स्पेशल काले रंग का कपड़ा, जानें वजह

अर्जेंटीना (Argentina) ने तीसरी बार वर्ल्ड कप (World Cup) टाइटल पर कब्जा कर लिया है. मेसी एंड कंपनी ने फ्रांस को पेनल्टी में 4-2 से हरा दिया. दोनों टीमों ने इस रोमांचक फाइनल में अंत तक और फिर एक्सट्रा टाइम तक धांसू प्रदर्शन किया. 30 मिनट का एक्सट्रा टाइम खत्म होने के बाद भी दोनों टीमों का स्कोर 3-3 था.  लेकिन बाद में मुकाबला पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा जिसमें अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मार ली. अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने शानदार खेल दिखाया और एक पेनल्टी बचाई.

 

गोल्डन बॉय ने पहना स्पेशल कपड़ा
लियोनेल मेसी जिनको लेकर कहा जा रहा था कि इस साल का फीफा वर्ल्ड कप उनका आखिरी होगा. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने इस बयान पर यूटर्न ले लिया है. मेसी ने कहा दिया है कि वो इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायर नहीं होंगे. मेसी को उनके 7 गोल के लिए गोल्डन बॉल दिया गया. लेकिन इन सबके बीच चर्चा का विषय रहा मेसी का काले रंग का स्पेशल कपड़ा पहनना. मेसी जब खिताब लेने जा रहे थे तब उन्हें ये कपड़ा कतर के एमीर तमिम बिन हमद अल थानी ने पहनाया.

 

 

 

क्या होता है रोब?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इस काले रंग के कपड़े को बिश्ट रोब कहा जाता है जो ऊंट के बाल और बकरी के ऊन से बनता है. इसे बेहद स्पेशल मौकों पर ही पहना जाता है. इसे काफी रॉयल माना जाता है और धार्मिक लीडर ही इसे पहनते हैं. ऐसे में मेसी को वर्तमान का सबसे बड़ा फुटबॉलर कहा जाता है. और ये खिलाड़ी सिर्फ इस ट्रॉफी से ही दूर था. ऐसे में इस स्पेशल जीत के लिए मेसी को ये कपड़ा पहनाया गया था.

 

बता दें कि मेसी का इस तरह का कपड़ा पहनना हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया. फीफा के अध्यक्ष जियानी इंफेनटीनो भी इस दौरान मौजूद थे. हालांकि मेसी ने इसे ज्यादा समय के लिए नहीं पहना और ट्रॉफी उठाने के दौरान इसे उतार दिया.