ISL FINAL: इंडियन सुपर लीग को मिला नया चैंपियन, केरला ब्‍लास्‍टर्स को पेनाल्‍टी शूटआउट में हराकर हैदराबाद ने जीता खिताब

ISL FINAL: इंडियन सुपर लीग को मिला नया चैंपियन, केरला ब्‍लास्‍टर्स को पेनाल्‍टी शूटआउट में हराकर हैदराबाद ने जीता खिताब

गोवा. इंडियन सुपर लीग यानी आईएसएल को उसका नया चैंपियन मिल गया है. आईएसएल के आठवें सीजन का खिताब हैदराबाद एफसी के नाम रहा जिसने पेनाल्‍टी शूटआउट में केरला ब्‍लास्‍टर्स को मात देकर चैंपियन का रुतबा हासिल किया. हैदराबाद ने पेनाल्‍टी शूटआउट की जंग 3-1 से अपने नाम की. इससे पहले दोनों टीमों के बीच निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबरी पर था. ये पहला मौका है जब हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी और उसने अपने पहले ही प्रयास में विजयी मंजिल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. वहीं केरला ब्‍लास्‍टर्स की खिताबी मुकाबले में ये तीसरी हार थी. 


निर्धारित समय में ऐसे चला मुकाबला 

चूंकि मुकाबला खिताब के लिए खेला जा रहा था तो केरला ब्‍लास्‍टर्स और हैदराबाद एफसी दोनों ने ही शुरुआत में सावधानी बरतना उचित समझा. इस दौरान इक्‍का-दुक्‍का हमले जरूर हुए लेकिन गोल का खाता कोई भी टीम नहीं खोल सकी. देखो और इंतजार करो की रणनीति का ये सिलसिला हाफ टाइम तक ऐसे ही जारी रहा. दोनों टीमों का ध्‍यान गोल करने से ज्‍यादा गोल बचाने पर बना रहा. दूसरे हाफ का भी अधिकतर समय बिना गोल के ही बीत रहा था लेकिन तभी 68वें मिनट में राहुल केपी ने केरला ब्‍लास्‍टर्स के साथ ही मैच में भी गोल का सूखा खत्‍म किया. ये गोल ऐसे अहम समय पर आया जब ये तय होता नजर आ रहा था कि केरला इस बढ़त को कायम रखते हुए जीत की मंजिल तक पहुंच जाएगा. 


आखिरी पलों में हैदराबाद ने कर डाली बराबरी 

अब मुकाबला अपने अंतिम मुकाम तक पहुंच चला था. निर्धारित 90 मिनट का खेल पूरा होने में सिर्फ दो मिनट का खेल बचा था और केरला की बढ़त निर्णायक नजर आ रही थी. मगर तभी हैदराबाद को बचाने जैसे एक हीरो आ गया. 88वें मिनट में साहिल तवोरा ने आकर हैदराबाद के लिए बराबरी का बेहद महत्‍वपूर्ण गोल ठोक दिया. और इसके साथ ही हैदराबाद के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. इसके साथ ही निर्धारित समय की समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं. इसके बाद अतिरिक्‍त समय में भी कोई टीम विजयी गोल नहीं दाग सकी और मुकाबला शूटआउट में पहुंच गया. 


आईएसएल के अब तक के चैंपियन 

2014: एटलेटिको डी कोलकाता (केरला ब्‍लास्‍टर्स को 1-0 से हराया)

2015: चेन्‍नईयन एफसी (गोवा एफसी को 3-2 से मात दी)

2016: एटलेटिको डी कोलकाता (केरला ब्‍लास्‍टर्स को पेनाल्‍टी शूटआउट में 4-3 से शिकस्‍त दी)

2017-18: चेन्‍नईयन एफसी (बंगलुरु एफसी को 3-2 से पराजित किया)

2018-19: बंगलुरु एफसी (गोवा एफसी को 1-0 से हराया)

2019-20: एटलेटिको डी कोलकाता (चेन्‍नईयन एफसी को 3-1 से मात दी)

2020-21: मुंबई सिटी एफसी (एटीके मोहन बागान को 2-1 से शिकस्‍त दी)

2021-22: हैदराबाद एफसी (केरला ब्‍लास्‍टर्स को 3-1 से शिकस्‍त दी)