IND vs NZ : विराट कोहली को शून्य पर OUT करने वाले विलियम ओरोर्के ने खोला बड़ा राज, कहा - वो गेंद खराब थी और...

IND vs NZ : विराट कोहली को शून्य पर OUT करने वाले विलियम ओरोर्के ने खोला बड़ा राज, कहा - वो गेंद खराब थी और...
William O'Rourke and Virat Kohli

Highlights:

IND vs NZ : बेंगलुरु में खाता नहीं खोल सके विराट कोहली

IND vs NZ : विलियम ओरोर्के ने बताया प्लान

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु के मैदान में होने वाले पहले टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से धुल गया. इसके बाद दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा और पूरी टीम सिर्फ 46 रनों पर ढेर हो गई. जिसमें आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली नौ गेंद में खाता भी नहीं खोल सके और कीवी तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के का शिकार बन गए. जिस पर विलियम ने अब विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बड़े राज से पर्दा उठाया. 

विलियम ने बताया कोहली को आउट करने का प्लान 


बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली का विकेट लेने के बाद विलियम ओरोर्के ने कहा, 

मेरे ख्याल से जिस तरह से मेरी गेंद अंदर की तरफ जा रही थी. उससे लेग गली कभी न कभी काम आने वाली थी. हमने उनके सामने अटैकिंग प्लान बनाया था. हम भाग्यशाली हैं कि उनका विकेट जल्दी मिला. क्योंकि  जो गेंद मैंने उनको फेंकी थी वो इतनी परफेक्ट नहीं थी. मैं जहां फेंकना चाह रहा था. गेंद वहां पर नहीं गई थी. इसके बावजूद विकेट मिला और मुझे काफी ख़ुशी है. 

विलियम ने कोहली का कैसे किया शिकार ?


टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के नौवें ओवर में गेंदबाजी करने वाले विलियम ने विराट कोहली को उछाल के साथ अंदर आती गेंद पर चकमा दिया. जिसे कोहली भांप नहीं सके और उनके ग्लव्स में लगने के बाद गेंद लेग गली की तरफ गई. जहां पर तैनात ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लपका. इस तरह कोहली टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए. वहीं टीम इंडिया की बात करें तो उनके लिए कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 46 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले दिन के अंत तक 134 रन की बढ़त बना ली थी.