ISL: मोहन बागान जीता लेकिन हैदराबाद को मिला फाइनल का टिकट, केरला ब्‍लास्‍टर्स से होगी खिताबी जंग

ISL: मोहन बागान जीता लेकिन हैदराबाद को मिला फाइनल का टिकट, केरला ब्‍लास्‍टर्स से होगी खिताबी जंग

नई दिल्‍ली. इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के मौजूदा सीजन की दोनों फाइनलिस्‍ट टीमें तय हो गई हैं. केरला ब्‍लास्‍टर्स (Kerala Blasters) के बाद अब हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने भी खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है. हैदराबाद एफसी और एटीके मोहन बागान (ATK Mohun Bagan) के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में बाजी जरूर बागान के हाथ लगी लेकिन फाइनल का टिकट हैदराबाद ने कटाया. दरअसल, ये सेमीफाइनल मुकाबला एटीके मोहन बागान ने 1-0 से अपने नाम किया हालांकि कुल गोल के मामले में हैदराबाद ने 3-2 से बाजी मार ली. हैदराबाद ने सेमीफाइनल के पहले चरण में एटीके मोहन बागान को 3-1 से मात दी थी. इससे पहले केरला ब्‍लास्‍टर्स ने कुल 2-1 के स्‍कोर से जमशेदपुर एफसी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 


हैदराबाद एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से आक्रामक खेल देखने को मिला. हालांकि कई हमलों के बावजूद हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं. इसके बाद जब लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है तभी एटीके मोहन बागान ने हमले तेज कर दिए जिसका उसे 79वें मिनट में फल मिला. टीम के लिए रॉय कृष्‍णा ने अहम गोल किया. इससे हैदराबाद और मोहन बागान के बीच का अंतर कम हो गया. इसके बाद बागान ने एक और गोल की भरसक कोशिश की लेकिन अंत में फाइनल की बाजी हैदराबाद के ही हाथ लगी. 


पहले चरण में ऐसा था हैदराबाद का प्रदर्शन 

हैदराबाद ने पहले चरण में एटीके मोहन बागान को 3-1 से हराया था. एटीके मोहन बागान को 18वें मिनट में रॉय कृष्णा ने बढ़त दिलाई लेकिन स्टार खिलाड़ी बार्थोलोमेव ओगबेचे ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में गोल दागकर हैदराबाद एफसी को बराबरी दिला दी. दूसरे हाफ में हैदराबाद की टीम पूरी तरह से हावी रही. मोहम्मद यासिर ने 58वें मिनट में हैदराबाद को बढ़त दिलाई जबकि जेवियर सिवेरियो ने 64वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की. 


केरल की टीम ऐसे पहुंची थी फाइनल में 

केरला ब्‍लास्‍टर्स ने दूसरे लेग में जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC ) के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला लेकिन कुल गोल बढ़त के आधार पर उसने आईएसएल के फाइनल में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया. खिताबी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाना है. करेला की टीम ने पहले सेमीफाइनल लेग में जमशेदपुर के खिलाफ 1-0 से मैच जीता था. जिसमें केरला की तरफ से सहल अब्दुल समद ने एकमात्र गोल दागा था और वहीं जीत हार के बीच अंतर बना. इस तरह दूसरा लेग 1-1 से ड्रॉ रहने पर करेला ने कुल 2-1 की गोल बढ़त के साथ खिताब की ओर कदम बढायंग