इंडोनेशिया (Indonesia) के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच में ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया है. इस फुटबॉल मैच में अचानक भगदड़ और हिंसा के चलते 127 लोगों की मौत हो गई. वहीं 180 लोगों को गंभीर चोट आई है. खबरों के मुताबिक अरेमा एफसी ( Arema) और पर्सेबाया सुरबाया (Persebaya Surabaya) के बीच मैच चल रहा था. इस बीच अरेमा की टीम हार गई. जिसके बाद अपनी टीम को हारता देख बड़ी संख्या में प्रशंसक मैदान की तरफ भागने लगे. इसी बीच आपस में कई फैंस भिड़ गए.
पुलिस और फैंस भी आपस में भिड़े
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक तरफ के फैंस ग्राउंड की तरफ भाग रहे हैं. लेकिन पुलिस जैसे ही बीच में आती है सभी वापस सीट की तरफ आने लगते हैं. बेकाबू फैंस को काबू करने के लिए पुलिसवाले में भी लाठीचार्ज करते हैं जिसमें कई लोग घायल होते हैं.
इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने अपने बयान में कहा कि, हमें खेद है और पीड़ितों के परिवारों और घटना के लिए सभी पक्षों से माफी मांगते हैं. इसके लिए पीएसएसआई ने तुरंत एक जांच दल का गठन किया और तुरंत मलंग के लिए रवाना हो गया है." बता दें कि इस हादसे के बाद खेलों को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया है. वहीं अमेरा एफसी टीम पर मेजबानी का बैन लगा दिया गया है.