BALLON D'OR Nomination: बैलन डी ओर के लिए मेसी, रोनाल्‍डो समेत 30 फुटबॉलर नामित, जानिए कब मिलेगा अवॉर्ड

BALLON D'OR Nomination: बैलन डी ओर के लिए मेसी, रोनाल्‍डो समेत 30 फुटबॉलर नामित, जानिए कब मिलेगा अवॉर्ड

फुटबॉल की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार बैलन डी ओर के लिए धुरंधर दावेदारों के नामों का ऐलान हो गया है. इस बार भी दिग्‍गज लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो समेत 30 फुटबॉलर्स इस पुरस्‍कार की रेस में होंगे. इन 30 नामों में से दस नामों की अंतिम सूची बनाई जाएगी. आखिर में इन दस में से ही किसी को प्रतिष्ठित पुरस्‍कार से नवाजा जाएगा. बैलन डी ओर सालाना पुरस्‍कार है जिसे साल 1956 में शुरू किया गया था. ये पुरस्‍कार फुटबॉल की दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित पुरस्‍कार है. इस साल ये पुरस्‍कार 29 नवंबर को पेरिस में दिए जाएंगे. लियोनल मेसी ने सबसे ज्‍यादा 6 बार बैलन डी ओर पुरस्‍कार जीता है. 

ये हैं 30 दावेदारों के नाम

इस बार के बैलन डी ओर के लिए जिन खिलाडि़यों को नामांकित किया गया है उनमें लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो, मेसन माउंट, लियोनार्डो बोनुकी, एर्लिंग हालांड, कांटे, रियाद मेहरेज, हैरी केन, डोनारमा, निकोलो बरेला, करीम बेंजेमा, रुबिन डियाज, फिल फोडेन, जॉर्जिनो, लुकाकू, किलियन एम्‍बाप्‍पे, नेमार, मोहम्‍मद सालाह, रहीम स्‍टर्लिंग, सीजर, केविन डी ब्रुइन, जॉर्जियो चेलिनी, ब्रूनो फर्नांडीज, साइमन जेर, रॉबर्ट लेवांडोवस्‍की, लोटारो मार्टिनेज, लूका मौड्रिक, गेरार्ड मोरेनो, पेड्री और लुइस सुआरेज के नाम शामिल हैं. दिलचस्‍प बात है कि इन 30 में से पांच खिलाड़ी दिग्‍गज फुटबॉल क्‍लब चेल्‍सी से आते हैं.