चैंपियंस लीग: 81वें मिनट में रोनाल्डो ने दागा धांसू गोल, अटलांटा को हराकर पुर्तगाल अपने ग्रुप में पहुंचा टॉप पर

चैंपियंस लीग: 81वें मिनट में रोनाल्डो ने दागा धांसू गोल, अटलांटा को हराकर पुर्तगाल अपने ग्रुप में पहुंचा टॉप पर

पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 81वें मिनट में लगाये गए विजयी गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में अटलांटा को बुधवार को 3- 2 से हराया. रोनाल्डो आखिरी सीटी बजने के बाद घुटने के बल बैठ गए और आसमान की ओर देखने लगे. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की जुबां पर उन्हीं का नाम था. दूसरे हाफ में मार्कस रैशफोर्ड, हैरी और रोनाल्डो की बदौलत रेड डेविल्स ने ये मैच जीत लिया.


चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो का यह 138वां गोल था. इससे तीन सप्ताह पहले विलारियाल के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में उन्होंने स्टॉपेज टाइम के पांच मिनट के भीतर गोल करके टीम को जीत दिलाई थी. युनाइटेड अब ग्रुप एफ में पहले स्थान पर है जबकि विलारीयल उससे दो अंक पीछे है.


बायर्न म्युनिख को भी मिली जीत

बायर्न म्युनिख ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल में जीत का सिलसिला कायम रखते हुए बेनफिका को 4- 0 से हराया लेकिन कोच जूलियन नाजेल्समान यह जीत देखने के लिये मौजूद नहीं थे. बायर्न ने दो गोल अमान्य होने के बाद 70वें मिनट में खाता खोला. सेन के पहले गोल के बाद बेनफिका का डिफेंस चरममरा गया.


इस जीत के बाद बायर्न ग्रुप ई में बेनफिका से पांच अंक आगे है. उसने 12 गोल किये हैं और एक भी गंवाया नहीं है ।तीसरे स्थान पर बार्सीलोना है जो बेनफिका से एक ही अंक पीछे है. मैच से एक घंटा पहले ही कोच जूलियन ‘ फ्लू समान संक्रमण’ के कारण होटल में ही रह गए. उन्होंने सहायक कोचों को वहीं से निर्देश भेजे.

 

बार्सिलोना को जीत

गेरार्ड पीक के पहले हाफ में किये गए गोल की मदद से बार्सिलोना ने डायनामो कीव को 1- 0 से हराकर न सिर्फ पराजय का सिलसिला तोड़ा बल्कि चैम्पियंस लीग फुटबॉल में नॉकआउट चरण में प्रवेश की उम्मीदें भी कायम रखी. पीक का चैम्पियंस लीग में यह 16वां गोल था. एक डिफेंडर के तौर पर चैम्पियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल के रीयाल मैड्रिड के राबर्टो कार्लोस के रिकॉर्ड की उन्होंने बराबरी कर ली.


बार्सिलोना को इससे पहले बायर्न म्युनिख और बेनफिका ने तीन तीन गोल से हराया था और टीम 2000- 01 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने की कगार पर थी.


इस जीत से टीम ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर है जबकि डायनामो उससे दो अंक पीछे है. बेनफिका उससे एक अंक आगे है जिसे बायर्न ने 4- 0 से हराया. बायर्न के तीन मैचों में नौ अंक हैं. बार्सिलोना को चैम्पियंस लीग में लगातार पांच मैचों में जीत के लिये इंतजार करना पड़ा जो 1997 के बाद सबसे लंबा दौर है डायनामो ने पहले मैच में बेनफिका से ड्रॉ खेला था लेकिन फिर बायर्न ने उसे पांच गोल से हराया.