कतर में खेल गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को दोहरा झटका लगा. पहले तो उनके क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वर्ल्ड कप के बीच में ही उनसे नाता तोड़ लिया. जबकि इसके बाद रोनाल्डो की टीम मोरक्को से हारकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गई. इसके बाद से ही रोनाल्डो के सऊदी अरब के क्लब अल नासर से जुड़ने की रिपोर्ट सामने आ रही थी. जिस पर बस आधिकारिक मुहर लगना ही बाकी रह गया था. अब रोनाल्डो ने शुक्रवार को सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नासर से हाथ मिला लिया है और साल 2025 तक सालाना 75 मिलियन डॉलर (करीब 620 करोड़ रुपये) का करार किया है. इसकी आधिकारिक जानकारी अल नासर फुटबॉल क्लब ने दी है.
नवंबर से चल रही थी बातचीत
अल नासर के रोनाल्डो से जुड़ने की चर्चा नवंबर माह में आमने आई थी. इसके बाद माना जा रहा है कि 26 दिसंबर यानि बॉक्सिंग डे में रोनाल्डो का मेडिकल हुआ और अब उन्होंने करार पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं. इस तरह अल नासर से जुड़ने पर रोनाल्डो ने कहा, "मैं नए देश की नई फुटबॉल लीग से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं. पुरुष हो या महिला फुटबॉल अल नासर का विजन बहुत ही शानदार हैं और ये क्लब लगातार विकसित हो रहा है. इसका असर वर्ल्ड कप में सऊदी अरब की टीम ने भी दिखाया था. यहां भी फुटबॉल को लेकर काफी कुछ है."
कैसे टूटा मैनचेस्टर यूनाइटेड से नाता
बता दें कि रोनाल्डो ने इसी साल नवंबर में एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब के मैनेजर एरिक टेन हाग को धोखेबाज कहा था. जबकि यूनाइटेड क्लब के मालिक ग्लेजर परिवार को कोसते हुए कहा था कि उन्हें क्लब नहीं बल्कि सिर्फ पैसों की परवाह है. रोनाल्डो के इस तरह के बयान के बाद ही यूनाइटेड ने नवंबर माह के अंत में उनसे नाता तोड़ लिया था. इसके बाद से रोनाल्डो पूरी दुनिया में किसी अन्य क्लब को ज्वाइन करने के लिए फ्री एजेंट थे.