वर्ल्ड कप खेलेगा डेढ़ लाख की आबादी वाला कुराकाओ, फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाला बना सबसे छोटा देश

वर्ल्ड कप खेलेगा डेढ़ लाख की आबादी वाला कुराकाओ, फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाला बना सबसे छोटा देश
कुराकाओ की टीम

Story Highlights:

कुराकाओ की आबादी 156,115 के आसपास है.

कुराकाओ ने अपने कोच के बिना इतिहास रचा है.

डेढ़ लाख की आबादी वाले देश कुराकाओ ने फुटबॉल की दुनिया में तहलका मचा दिया है. इस छोटे से देश ने फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर दिया है. कुराकाओ की जनसंख्या करीब डेढ़ लाख है, लेकिन इसके बावजूद उसने अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया. कुराकाओ ने जमैका के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर पहली बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया. इस तरह से कुराकाओ फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाला सबसे कम आबादी वाला देश बन गया है.

गंभीर को क्या हेड कोच पद से हटा देना चाहिए? गांगुली बोले- उन्हें हटाने का...

कुराकाओ के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार पिछली जनवरी तक इस देश की आबादी 156,115 थी. इससे पहले विश्व कप फुटबॉल में जगह बनाने वाला सबसे कम आबादी वाला देश आइसलैंड था. आइसलैंड ने जब साल 2018 में रूस ने खेले गए विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, तब उसकी जनसंख्या लगभग 350,000 थी.

बाबर आजम की जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ फजीहत, टी20I में 9वीं बार हुए डक पर आउट