नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के लिए 31 अगस्त की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है. नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने डूरंड कप 2024 के साथ अपना पहला बड़ा खिताब जीत लिया है. नॉर्थईस्ट के लिए ये जीत इस वजह से भी बेहद खास है, क्योंकि उसने फाइनल में भारतीय फुटबॉल की सबसे बड़ी और गत चैंपियन टीम मोहन बगान को धूल चटाई. नॉर्थईस्ट ने मोहन बागान का 18वां खिताब जीतने का सपना चूकनाचूर करते हुए पेनल्टीज में 4-3 से जीत हासिल की.
पहले हाथ में नॉर्थईस्ट 0-2 से पिछड़ गई थी, मगर बाद नॉर्थईस्ट ने जबरदस्त वापसी की और स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद पेनन्टी में नॉर्थ ईस्ट ने जीत हासिल कर ली. मोहन बागान के लिए 11वें मिनट में जेसन कमिंग्स ने गोल दागा. इसके बाद 50वें मिनट में सहल अब्दुल ने मोहन बागान के स्कोर को डबल कर दिया. पहले हाफ तक गत चैंपियन एकतरफा बढ़त लिए हुए थी, मगर दूसरा हाफ शुरू होते ही नॉर्थईस्ट की टीम ज्यादा हावी नजर आई.
दूसरे हाफ का रोमांच
नोआ सदाउई को गोल्डन बूट, गुरमीत सिंह गोल्डन ग्लव और जितिन एमएस ने बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीता.
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा को मिली चेतावनी, जानिए टीम इंडिया के इन दो दिग्गजों ने भारतीय कप्तान को क्या-क्या कहा?
PAK vs BAN: मेहिदी हसन मिराज के आगे घर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की खुली पोल, एक दिन भी नहीं टिक सके, बांग्लादेश ने कसा शिकंजा