EURO 2024: मैच के दौरान हंगरी के खिलाड़ी को छूकर निकली मौत, हादसे में टूटी चेहरे की कई हड्डियां, रूह कंपा देने वाला Video वायरल

EURO 2024: मैच के दौरान हंगरी के खिलाड़ी को छूकर निकली मौत, हादसे में टूटी चेहरे की कई हड्डियां, रूह कंपा देने वाला Video वायरल
बर्नबास वरगा को मैदान से बाहर ले जाता हुआ मेडिकल स्‍टाफ

Story Highlights:

EURO 2024: हंगरी के वर्गा गंभीर रूप से चोटिल

EURO 2024: 71वें मिनट में मैदान पर गंभीर हादसा

हंगरी और स्‍कॉटलैंड के बीच खेले गए यूरो कप 2024 के ग्रुप ए मुकाबले में दर्दनाक हादसा हो गया. हंगरी के फॉरवर्ड बर्नबास वरगा को मैच के दौरान मौत छूकर निकल गई. हालांकि वो इस हादसे में इतनी बुरी तरह से चोटिल हो गए कि उन्‍हें स्‍ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. वरगा को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर है. बुरी तरह चोटिल होने के कारण वरगा अपनी स्‍कॉटलैंड के खिलाफ अपनी टीम की शानदार जीत भी नहीं देख पाए. हंगरी ने 1-0 से ये मुकाबला जीता. केविन सीसोबोथ ने इंजरी टाइम में इस मैच का एकमात्र गोल दागकरअपनी टीम को जीत दिलाई.

वरगा की चोट के कारण मुकाबला 10 मिनट तक रुका रहा. स्‍कॉटलैंड के गोलकीपर एंगस गन से टकराने के बाद वरगा को जब मैदान पर ट्रीटमेंट दिया जा रहा था तो हर खिलाड़ी की आंखों में आंसू थे. हादसा मैच के 71वें मिनट में हुआ. मैच के बाद हंगरी के फुटबॉल महासंघ ने सोशल मीडिया पर वरगा का हेल्‍थ अपडेट देते हुए लिखा- 

मैच के दौरान टक्कर के कारण वरगा के चेहरे की कई हड्डियां टूट गईं और उन्हें सिर में चोट भी आई. उनकी सर्जरी होने की संभावना है. वो स्टटगार्ट के अस्पताल में एडमिट हैं. पूरी टीम उनके लिए प्रार्थना कर रही है.


 

 

स्विट्जरलैंड और जर्मनी के बीच मुकाबला ड्रॉ

 

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 WC 2024: भारत- ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले सेंट लूसिया के पिच क्यूरेटर ने की टीम इंडिया की मदद, क्या रोहित शर्मा चलेंगे ये चाल

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट