Euro 2024: रोनाल्‍डो ने गंवाई पेनल्‍टी तो डिएगो कोस्टा बने संकटमोचक, पेनल्‍टी में स्लोवेनिया को हरा क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा पुर्तगाल

Euro 2024: रोनाल्‍डो ने गंवाई पेनल्‍टी तो डिएगो कोस्टा बने संकटमोचक, पेनल्‍टी में स्लोवेनिया को हरा क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचा पुर्तगाल
पेनल्‍टी गंवाने के बाद रोनाल्‍डो को संभालते साथी खिलाड़ी

Story Highlights:

क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने पेनल्‍टी गंवाने के बाद फैंस से माफी मांगी

पुर्तगाल ने स्लोवेनिया को हराकर क्‍वार्टर फाइनल की एंट्री

स्‍टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के पेनल्‍टी गंवाने के बावजूद पुर्तगाल की टीम यूरो कप 2024 के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही. रोनाल्‍डो के पेनल्‍टी गंवाने के बाद गोलकीपर डिएगो कोस्टा पुर्तगाल के लिए संकटमोचक बने और टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने से बचा लिया. 57वीं  रैंकिंग की स्लोवेनिया ने पुर्तगाल को झटका देने की तैयारी कर ली थी, मगर प्री क्‍वार्टर फाइनल में पेनल्‍टी पर स्लोवेनिया को 3-0 से हराया. कोस्‍टा ने शूटआउट में स्‍लोवेनिया की शुरुआती तीन पेनल्‍टीज को बचाया.

रोनाल्‍डो ने 105वें मिनट में पेनल्‍टी गंवा दी थी, जिसके बाद वो काफी इमोशनल हो गए थे. उनकी कोशिश को स्‍लोवेनिया के गोलकीपर जेन ओबलाक ने डाइव लगाकर नाकाम कर दिया था. उन्‍होंने कई मौके मिले, मगर वो नाकाम रहे. पेनल्‍टी गंवाने के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उन्‍होंने फैंस से माफी भी मांगी. जिसके बाद टीममेट्स ने उन्‍हें संभाला. इसके बाद दिग्‍गज खिलाड़ी ने पेनल्‍टी शूटआउट में गोल दागा. रोनाल्‍डो के बाद ब्रुना फर्नांडीस और बर्नार्डो सिल्वा ने पुर्तगाल के लिए गोल किए.

फ्रांस ने बेल्जियम को किया बाहर

 

ये भी पढ़ें

Breaking: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में बड़े बदलाव, तीन वर्ल्ड चैंपियन पहले दो मैचों से बाहर, KKR के स्टार समेत इन नौजवानों को मिला मौका

Olympic : साल 2012 के लंदन ओलिंपिक में 4655 वीमेंस एथलीट ने 116 साल बाद किया बड़ा करिश्मा, जब महिलाओं ने पुरुषों की बराबरी करके लहराया परचम

भारत-श्रीलंका में अगला टी20 वर्ल्ड कप, इन 12 टीमों ने किया क्वालिफाई, 8 जगहों के लिए 5 महाद्वीपों के देशों में अब होगी लड़ाई